15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंचकोशी यात्रा से मनुष्य को मिलती है पापों से मुक्ति

26 फरवरी से शुरू होती है मां नर्मदा की पंचकोशी यात्रा

2 min read
Google source verification
पंचकोशी यात्रा से मनुष्य को मिलती है पापों से मुक्ति

पंचकोशी यात्रा से मनुष्य को मिलती है पापों से मुक्ति

हंडिया. मां नर्मदा की पंचकोशी यात्रा को लेकर जिले के लोगों में बड़ा उत्साह रहता है। बताया जाता है कि मां नर्मदा की पंचकोशी यात्रा करने से मनुष्य द्वारा किए पापों से मुक्ति मिल जाती है। पंचकोशी यात्रा के लिए ग्रामीण और शहर क्षेत्र के लिए श्रद्धालुओं द्वारा यात्रा के दौरान विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजन को लेकर बैठक की जाती है। बताया जाता है कि मां नर्मदा की पंचकोशी यात्रा को लेकर एक दिन पहले से ही नेमावर मां नर्मदा घाटों पर परिक्रमावासियों का जुटना शुरू जाता है। यह यात्रा दिनांक 26 फरवरी से शुरू होती है। जो 5 दिनों तक चलेगी। यात्रा के लिए श्रद्धालुओं से भरे वाहन नेमावर नर्मदा तट पर पहुंचने लगे हैं। बताया जाता है कि शुक्रवार शाम तक हजारों की संख्या में यात्री जुट चुके थे। बताया जाता है कि शनिवार को पंचकोशी यात्रा नेमावर से बीजलगांव होते हुए निकलेगी।

कलेक्टर ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
कलेक्टर ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को टिमरनी विकासखंड के ग्राम जलोदा का दौरा कर शनिवार से शुरू होने वाली पंचकोशी यात्रा की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने पंचायत सचिव को निर्देश दिए कि नर्मदा के घाट के आसपास बैरिकेडिंग कराएं, ताकि किसी दुर्घटना की आशंका न रहे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अस्थाई शौचालय बनवाने पंचायत सचिव को निर्देश दिए। ग्रामीणों ने कलेक्टर से गांव के प्राचीन मंदिर के पास नदी तट पर पिचिंग का कार्य कराने की मांग की। उन्होंने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पिचिंग का कार्य मनरेगा के तहत कराने के लिए कहा, ताकि प्राचीन मंदिर सुरक्षित रह सके।

पंचकोशी यात्रा में व्यवस्था बनाएंगे अधिकारी कर्मचारी
नेमावर से बीजलगांव होते हुए शनिवार को पंचकोशी यात्रा निकलेगी। इसके जिले में आगमन को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था बनाने के लिए डिप्टी कलेक्टर महेश बड़ोले को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। एसडीएम हरदा तथा एसडीएम टिमरनी के अलावा हरदा, टिमरनी व हंडिया के तहसीलदार तथा जलोदा, उंचान, नयापुरा, सुरजना, गोयत, मनोहरपुरा, भमोरी, मांगरूल व सिंगोन के पटवारियों की ड्यूटी भी कानून व्यवस्था में लगाई गई है।