18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नामी होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने मारा छापा

पुलिस ने दो युवक व दो महिलाओ सहित होटल मालिक को किया गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
नामी होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट

नामी होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट

हरदा. शहर के नेहरू स्टेडियम के पास स्थित एलआइजी कॉलोनी में संचालित चाहत होटल में पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। वहीं होटल के कमरों से दो युवक व दो महिलाओं को आपत्तिजनक हालत मिले । जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने होटल मालिक सहित पांच लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की।

मुखबिर से मिली थी सूचना
महिला थाना प्रभारी गाजीवती पुषाम ने बताया कि कई दिनों से शहर में सेक्स रैकेट की सूचना मिल रही थी। जिस पर पुिलस द्वारा नजर रखी जा रही थी । थाना प्रभारी पुषाम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एलआइजी की चाहत होटल में सेक्स रैकेट चल रहा है। जिस पर पुलिस बल ने होटल पहुंचकर होटल संचालक गजेंद्र सिंह पिता हरिसिंह राजपूत निवासी एलआइजी कॉलोनी को पकड़ा। इसके बाद होटल के दो कमरों की जांच की तो वहां पर दो महिलाएं एवं दो युवक आपत्तिजनक हालत में मिले।

आरोपियों को भेजा जेल
उन्होंने बताया पकड़ाए युवकों में राहुल नंदमेहर पिता हेमराज (27) निवासी खेड़ीपुरा, तरुण राठौर पिता रामगोपाल राठौर (22) निवासी छोटी हरदा तथा गौर कॉलोनी व अबगांवखुर्द की महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने होटल का रजिस्टर जांचते हुए उसे जब्त किया। थाना प्रभारी पुषाम ने बताया कि आरोपियों विरुद्ध धारा 3/4 अनैतिक व्यपार अधिनियम व 370 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। चार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जिला जेल भेजा गया।

अन्य शहरों से भी आ रही युवतियां
महिला थाना प्रभारी गाजीवती पुषाम ने बताया कि सेक्स रैकेट के आरोपियों से मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि शहर में कई दिनों से सेक्स रैकेट की सूचना मिल रही थी। उन्होंने बताया कि शहर में कई युवतियां अन्य शहरों से आकर इस धंधे में लगी हुई है।