16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पॉलीथिन से की तौबा, कागज के कैरीबेग में दे रहे सामग्री

-किराना दुकान संचालक ने की पहल

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vijay Vishnoi

Jul 27, 2017

Polyethylene

Polyethylene

पीपल्या. एक मई से पूरे प्रदेश में पॉलीथिन के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बावजूद इसके पॉलीथिन का उपयोग किया जा रहा है। इसके उलट पीपल्या में किराना दुकान संचालक संजय गंगराड़े ने न केवल 1 मई से ही दुकान पर पॉलीथिन का पूरी तरह उपयोग बंद कर दिया, बल्कि कागज से बने कैरीबेग से ग्राहकों को सामग्री देना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि पॉलीथिन से प्रकृति को होने वाले नुकसान को देखते हुए उन्होंने कैरीबेग का उपयोग शुरू किया है। शासन की भी यही मंशा है। मालूम हो दुकानदार संजय के बड़े भाई हरीश गंगराड़े खुद प्रकृति प्रेमी है। उन्हें प्रकृति से इतना लगाव है कि उन्होंने छत पर ही विभिन्न पेड़ पौधों वाला एक बेहद सुंदर बगीचा तैयार किया है।