
पत्रिका लोगो
--पुलिस सूत्रों ने बताया कि छीपाबड़ थाना क्षेत्र की एक सरकारी स्कूल में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य
शब्बीर खान ने हाईस्कूल की छात्रा से छेड़खानी की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354 एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 की धारा 7 एवं 8 के तहत मामला दर्ज किया।पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बीते साल 31 दिसंबर को परीक्षा से पहले लग रही एक्स्ट्रा क्लास के लिए वह अपनी सहेलियों के साथ स्कूल गई थी। इस दौरान करीब 12 बजे जब वह अपनी फटी किताब चिपकाने के लिए फेविकोल लेने ऊपर के कमरे में गई थी। तभी गणित पढ़ाने वाले शिक्षक शब्बीर खान ने पीछे से आकर उसकी कमर पकड़ ली। जिससे वह बुरी तरह डर गई। इस कारण् यह किसी को नहीं बताया। बाद में हिम्मत कर परीक्षा के बाद 2 जनवरी को अपनी सहेलियों घटना की जानकारी दी।
8 छात्राओं ने की शिकायत:
छेड़छाड़ के आरोपी प्रभारी प्राचार्य शब्बीर खान पर छेड़छाड़ और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। स्कूल की लभगत 7- 8 छात्राओं ने थाने में जाकर प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत की। इसके बाद हरकत में आए पुलिस ने आरोपी को घर से हिरासत में लिया।पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया,जहां से उसे जेल भेजा गया। वहीं उसके निलंबन के लिए भी अलग से विभाग को पत्र लिखा है।
टीआई भी स्कूल पहुंचे। थाना प्रभारी सुनील यादव ने कहा कि शिकायत के बाद विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोप को कार्ट में पेश किया,जहां से उसे जेल भेजा गया।
Published on:
10 Jan 2023 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
