20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांगेस नेता के बेटे की शादी में गोली चलने से हुई मौत की जांच शुरू

कांगेस नेता के बेटे की शादी में गोली चलने से हुई मौत की जांच शुरू किसकी थी बंदूक,किसने चलाई इसकी पुलिस कर रही जांच खास बात:आत्मरक्षा के लिए जारी होते हैं शस्त्र लाइसेंस हरदा। बुधवार की रात को सिराली में कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में लोडेड बंदूक चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस दो बिंदूओं पर जांच कर रही है। इस मामले में अभी मृतक के परिजनों क बयान होना बाकी है। वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने सिविल लाइन थाने में सभी मै

less than 1 minute read
Google source verification

हरदा

image

Mahesh bhawre

Feb 23, 2023

कांगेस नेता के बेटे की शादी में गोली चलने से हुई मौत की जांच शुरू

Probe begins in Congress leader's son's shooting death at wedding

--बुधवार की शाम को सिराली में कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष नागू पटेल के बेटे की शादी का प्रोसेशन निकल रहा था। इस दौरान किसी व्यक्ति की लोडेड बंदूक से गोली चली,जो शादी में शामिल होने आए पहटकलां निवासी रामनिवास कलम को पैर में जा लगी। इस घटना से माहौल गमगीन हो गया। पुलिस ने बताया कि रामनिवास को गंभीर रुप से घायल अवस्था में फौरन परिजन और शादी में शामिल अन्य लोग सिराली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के लिए रवाना कर दिया। जिला अस्पताल में आने के बाद जब डॉक्टरों ने उसे तो उसे मृत घोषित कर दिया। मामला रात का होने के कारण मृतक का पीएम गुरूवार को सुबह हुआ।


इन बिंदूओं पर जांच:
पुलिस ने बताया कि बंदूक का लाइसेंस किसके नाम पर है,और उसे किसके द्वारा चलाया गया। इसमें कहां चूक या लापरवाही रही है। इस बिंदूओं पर पुलिस जांच रही है। मृतक के परिजनों के भी अभी बयान होना है। जिला अस्पताल से पीएम रिपोर्ट आ गई है।


मैरिज गार्डन संचालकों की हुई बैठक:सिराली में शादी समारोह में हुई गोलीचालन की घटना के बाद पुलिस ने गुरुवार को मैरिज गार्डन संचालकों की सिविल लाइन थाने में बैठक ली। टीआई राजेश साहू ने सभी से कहा कि मैरिज गार्डन मालिक शादी समारोह में हर्ष फायर पर प्रतिबंध लगाने के लिए वर वधु पक्ष से बात करके लिखित अनुबंध करें।
इनका कहना है
फिलहाल मामला जांच में है। पीएम रिपोर्ट आ गई है। अभी परिजनों के बयान होना बाकी है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।
-मनीष अग्रवाल,एसपी,हरदा
हरदा। सिविल लाइन थाने में हुई मैरिज गार्डन संचालकों की बैठक।