25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर गांव में आंबेडकर की मूर्ति लगाने चलेगा जनजाग्रति अभियान-काशिव

हरदा. आने वाले दिनों में हर गांव में भारत रत्न डॉ.भीमराव आंबेडकर की मूर्ति स्थापित करेंगे।भीम आर्मी इसके लिए गांवों में लोगों को प्रेरित करने जनजाग्रति अभियान चलाएगी। जिससे लोग संविधान,उसकी ताकत और अपने अधिकारों को जान सकें। यह बात भीम आर्मी जिलाध्यक्ष महेंद्र काशिव ने कही। वे रविवार को चिराखान में आपसी सहयोग से स्थापित की गई आंबेडकर की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में बोल रहे थे।

2 min read
Google source verification

हरदा

image

Mahesh bhawre

Jun 11, 2023

 हर गांव में आंबेडकर की मूर्ति लगाने चलेगा जनजाग्रति अभियान-काशिव

Public awareness campaign to install statue of Ambedkar in every village- Kashiv,Public awareness campaign to install statue of Ambedkar in every village- Kashiv,Public awareness campaign to install statue of Ambedkar in every village- Kashiv,Public awareness campaign to install statue of Ambedkar in every village- Kashiv,Public awareness campaign to install statue of Ambedkar in every village- Kashiv


---उन्होंने कहा कि चिराखान निवासी डंपर ड्राइवर अनिल माणिक की हत्या के बाद न्याय के लिए बाबा साहब के संविधान को अपनी ताकत बनाकर कई गांवों के लोग एकजुट हुए। न्याय की जीत के बाद सभी ने भीम आर्मी की टीम से गांव में आंबेडकर की मूर्ति लगाने का विचार साझा किया। जिसे गरीब,किसान,मजदूरों के सहयोग से आज साकार रुप मिला। अब हर गांव में यह अभियान चलेगा। उन्होंने कहा कि 2 जुलाई को हरदा में भीम आर्मी का युवा सम्मेलन होगा। इसमें चंद्रशेखर आजाद रावण आएंगे।


एडवोकेट सुखराम बामने ने कहा कि समुदाय के लोगों में अब जागरुकता आ रही है। यह मूर्ति स्थापना इसका उदाहरण है। सभी को अपने अधिकारों को जानने और पाने के लिए शिक्षा को अपना हथियार बनाने की जरुरत है। एससी,एसटी युवा संघ संभाग अध्यक्ष राहुल पवारे ने कहा कि हरदा सहित मप्र में नीली,पीली क्रांति के नए अध्याय का सूत्रपात होगा। युवा तेजी से भीम आर्मी से जुड़ रहे हैं। इससे उनके मन का डर दूर हो रहा है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष 70 वर्षीय प्रेमनारायण माणिक ने बताया कि मूर्ति के लिए उन्होंने भी उम्र व मौसम को दरकिनार कर भीम आर्मी के नरेंद्र माणिक, भीमराज माणिक, विंदराज के साथ करीब 3 माह गांव-गांव जाकर सहयोग राशि जुटाई। खातेगांव से आए पूर्व सरपंच मगन मंसोरे ने भी अपने विचार रखे।


प्रतिभाएं सम्मानित:
नयापुरा से साल्याखेड़ी तक सैकड़ों महिला पुरुषों,युवाओं व बुजुर्गों से तीखी धूप के बीच उत्साह से नारेबाजी करते हुए रैली निकाली। शहीद इलापसिंह पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। बौद्ध रीति से एसके भंते ने मूर्ति का अनावरण किया। देवास,खातेगांव,खंडवा,नर्मदापुरम,सिवनी,हरदा से आए मंचासीन अतिथियों ने कक्षा 10 वीं,12 वीं में 75 फीसदी से ज्यादा नर लाने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया। इस दौरान एससी,एसटी युवा संघ जिलाध्यक्ष अजय मंडलेकर,भीम आर्मी के ब्लाक् अध्यक्ष आनंद चावरे,पंकज गार्गे,बलाही समाज अध्यक्ष दिनेश मोहे,आदिवासी युवा प्रभाग जिलाध्यक्ष लोकेश कलमे गोंगपा जिलाध्यक्ष देवीसिंह परते जयस प्रभारी सुनील चौहान अहिरवार समाज जिलध्यक्ष मुरली रंगीले आदि मौजूद रहे।