
रेलवे टिकटघर का सिस्टम खराब, नहीं हुए रिजर्वेशन
हरदा. रेलवे टिकटघर में पिछले 15 दिनों से यात्री रिजर्वेशन टिकटें बनवाने के लिए परेशान हो रहे हैं। कम्प्यूटर की धीमी रफ्तार के कारण एक-एक टिकट के लिए यात्रियों को एक घंटा इंतजार करना पड़ रहा था।रेलवे वाणिज्य विभाग की अनदेखी के चलते बुधवार को सिस्टम पूरी तरह से खराब हो गया। इसके चलते एक भी आरक्षित टिकट नहीं बन पाई। इसकी वजह से जहां यात्रियों को इंटरनेट से टिकट बनवाने के लिए परेशान होना पड़ा, वहीं रेलवे को भी हजारों रुपए की राजस्व हानि हुई। जानकारी के अनुसार रेलवे टिकट आरक्षण केंद्र के कम्प्यूटर का टीएस (टर्मिनल सर्वर) गत १५ अक्टूबर से ही स्लो चल रहा था। इसकी वजह से जहां प्रतिदिन होने वाले 100 से १५० रिजर्वेशन महज २० तक सिमट गए थे। वहीं यात्रियों को खिड़की पर टिकट के लिए घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ रहा था। वर्तमान में दीपावली त्योहार के चलते यात्रियों की भीड़ बढ़ गईहै। सुबह से लेकर शाम तक बड़ी संख्या में लोग आरक्षित टिकटें बनवाने के लिए आ रहे हैं, किंतु सिस्टम खराब होने से उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है। यात्री मुकेश कुमार ने बताया कि २९ अक्टूबर को वह मुंबई का रिजर्वेशन करवाने के लिए आया था, लेकिन कम्प्यूटर की गति इतनी धीमी थी कि उसका टिकट डेढ़ घंटे बाद बना। कर्मचारी ने इस दिन पूरे दिन में केवल ११ तथा ३० अक्टूबर को १५ टिकट ही बन पाई। बुधवार सुबह कम्प्यूटर का टीएस पूरी तरह से बंद होने के बाद कर्मचारी ने विंडों पर नो रिजर्वेशन का बोर्डलगा दिया। दिनभर यात्री टिकट बनवाने के लिए यहां के चक्कर लगाते रहे।
इनका कहना है
कम्प्यूटर का टीएस सिस्टम स्लो चल रहा था, जिससे रेलवे टिकट बनाने में दिक्कतें आ रही थीं। हमने सुधार के काफी प्रयास किए, लेकिन टीएस काम नहीं कर रहा था। बुधवार को भोपाल से नया टीएस सिस्टम बुलाकर उसे फीट करवा दिया है। गुरुवार से पहले की तरह आरक्षित टिकटें मिलना शुरू हो जाएंगी।
प्रदीप मोहकर, रेलवे सीनियर सेक्शन इंजीनियर, टेलीकॉम विभाग, हरदा
मंडुवाडीह के लिए मिली एक और स्पेशल ट्रेन
हरदा. त्यौहारों पर ट्रेनों में रिजर्वेशन के लिए मची मारामारी के बीच रेलवे ने कुछ और स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इससे जिले में रहनेवाले यूपी और बिहार के मूलनिवासियों की सुविधा बढ गई है। रेलवे ने पुणे से मंडुवाडीह के बीच एक और स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक ट्रेन नंबर 01455 तथा 01456 पुणे-मंडुवाडीह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। ये ट्रेनें 5 से 26 नवंबर के बीच चलेंगी। जबलपुर होकर जानेवाली इन ट्रेनों का लाभ लेने के लिए हालांकि जिलेवासियों को इटारसी या खंडवा रेलवे स्टेशन जाना होगा। यह ट्रेन हर बुधवार को सुबह 6.30 पर मंडुवाडीह से पुणे के लिए रवाना होगी। शाम 4.40 पर जबलपुर पहुंचेगी। अगले दिन 11.45 पर पुणे पहुंच जाएगी। वहीं हर सोमवार को पुणे से रात 8.20 पर रवाना होगी। दोपहर 2.06 पर जबलपुर आएगी और अगले दिन रात 3 बजे मंडुवाडीह पहुंचेगी।
Published on:
01 Nov 2018 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
