
Two girls rape in sidhi madhya pradesh
हंडिया/हरदा। हंडिया -नयापुरा मार्ग पर सीमेंट कांक्रीट सड़क का निर्माण कर रहे ठेकेदार के एक कर्मचारी ने दलित युवती को अगवा कर १० दिनों तक दुष्कर्म किया। ठेकेदार ने नजदीकी मांगरूल में प्लांट एवं आफिस बनाया है।
जहां पर ट्रक ड्रायवर महेश जाटव मूल निवासी जौरा जिला मुरैना ने गांव की एक दलित युवती को बहला फुसलाकर व शादी का झासा देकर 18 नवंबर को अपने साथ ले गया। जिसकी परिजनों द्वारा हंडिया थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसके बाद पुलिस द्वारा ठेकेदार के करीब दो दर्जन से अधिक लोगों से लगातार पूछताछ की गई। पुलिस के मुताबिक पीडि़ता ने अपने बयान में बताया कि महेश ने उसे ग्राम दिनारा जिला शिवपुरी ले जाकर एक कमरे में बंंद कर उसके साथ दस दिनों तक जबरजस्ती की। मंगलवार को महेश कमरे से कही बाहर गया। तब वह मौका देख कर भागने में कामयाब रही। वह अपने पिता के घर वापस लौट आई।
पीडि़ता ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों के साथ थाने पहुंची पीडि़ता ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा आरोपी महेश के खिलाफ भादवि की धारा ३६६,३७६ के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
दो दिन तक बंधक बनाकर किया रेप
बैतूल. शहर में कम्प्यूटर कोचिंग पढऩे आई एक छात्रा से खेड़ीसांवलीगढ़ में टेंट हाउस के एक कमरे में बंधक बनाकर दुराचार करने का मामला सामने आया है। युवती को मंगलवार शाम से बुधवार दोपहर तक कमरे में ही बंधकर बनाकर रखा गया। टेंट हाउस में ही काम करने वाले एक कर्मचारी ने शाम में कमरे का बाहर से ताला बंद कर दिया था। दूसरे दिन ताला खोलने पर युवती ने कोतवाली पहुंचकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक चिचोली थाना क्षेत्र के ग्राम अटारी निवासी छात्रा मंगलवार सुबह बैतूल में कम्प्यूटर की कोचिंग पढऩे आई थी। कोचिंग पढऩे के बाद वह अपने परिजनों के यहां चली गई और फिर शाम को घर वापस जाने के लिए कोठीबाजार बस स्टैंड पर खड़ी थी। इस दौरान खेड़ीसंवलीगढ़ निवासी टेंट व्यवसायी अमन ठाुकर और उनके पास ही टेंट का काम करने वाले मनोज कारवे मोटरसाइकिल से बस स्टैंड पहुंचे। दोनों ने युवती से कहा कि बैतूल से गांव के लिए बस नहीं मिलेगी। मोटरसाइकिल से साथ चलने के लिए कहा। खेड़ी से बस में बैठाने की बात कही। छात्रा को दोनों सीधे टेंट हाउस ले गए। यहां पर मनोज कारवे ने अमन और छात्रा को कमरे में बंद कर दिया और बाहर से ताला लगाकर चला गया। अमन ने छात्रा के साथ कई बार दुराचार किया।
Published on:
30 Nov 2017 01:38 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
