
Second day of the strike...smell from heaps of garbage, gathering of animals, system deteriorated
केस-1
नेहरू स्टेडियम के पास नई सब्जी में चलित टॉयलेट रखा है। फल,सब्जी बेचने वाले यहीं पूरा कचरा व खराब सब्जी फेंकते हैं। बाजू में ही सब्जी बेचने वाले और ठेले वाले अतिक्रमण करके खड़े रहते हैं। पशुओं ने कचरे का ढेर बिखरा दिया। जिससे सब्जी खरीदी के लिए आने वाले लाेग बदबू से परेशान हो रहे हैं। निकलने का रास्ता भी बदलना पड़ रहा है। टॉयलेट की सफाई न होने और बाजू में नाला लगा होनेे से दुकानदारों सहित यहां से गुजरने वालों की परेशानी बढ़ गई है।
केस.2
विवेकानंद कांप्लेक्स के सामने नई सब्जी मंडी में शुुरु में दुकानदारों ने डस्टबिन लगाने का विरोध किया। अब हड़ताल के दौरान वे खुलेआम रोड पर ही पूरा कचरा डाल रहे हैं। यहीं से नेशनल हाइवे गुजरता है। भोजन की तलाश में पशुओं ने कचरा फैला दिया,जो सड़क तक आ गया। त्योहारी सीजन और पास में स्थित स्कूलों के विदयार्थियों को असुविधा हो रही है। सब्जी बेचने वाले दूषित सामग्री हाइवे किनारे ही रोज फेंकते हैं। तेज हवा चलने पर इसकी बदबू अस्पताल तक जाती है।
बाक्स में
नपा के सफाई कर्मचारी बुधवार को सुबह 11 बजे नपा परिसर के पार्क में एकत्रित हुए। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोहर ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी ,तब तक हड़ताल जारी रहेगी। इधर युवक कांग्रेस की प्रवक्ता एडवोकेट अवनी बंसल ने मौके पर पहुंचकर उनकी मांगों को जायज बताते हुए समर्थन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल ने कहा कि नपा व सरकार कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दे रही है। 18 अन्य मांगें लंबित हैं। हड़ताल से दो दिन में हालात बिगड़ गए।त्योहारी सीजन में लोग गंदगी के कारण लोग गणेश झांकी देखने नहीं निकल पा रहे हैं। डेंगू मलेरिया,मौसमी बीमारियां फैल रही हैं। नपा व्यवस्था बनाने में फेल है।
Updated on:
27 Sept 2023 09:31 pm
Published on:
27 Sept 2023 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
