15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हड़ताल का दूसरा दिन..कचरों के ढेर से बदबू,पशुओं का जमघट,बिगड़ी व्यवस्था

हरदा.सफाईकर्मियों की हड़ताल से शहर में लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है। दो दिन से चौराहोें और अन्य जगहों पर भारी मात्रा में कचरा बिखरा पड़ा है। जिससे बदबू आ रही है। पशुओं ने ढेर सड़क तक बिखरा दिए हैं,जिससे लोग मुंह पर रुमाल आदि रखकर निकलने को मजबूर हैं। घरों तक कचरा गाड़ी नहीं आने से लोग आसपास के खाली प्लॉट और नाली व नालियों में कचरा फेंक रहे हैं। बाजार में फल व सब्जी सामने रोड पर ही खुलेआम कचरा डाल रहे हैं। कांग्रेस ने हड़ताल को जायज बताते हुए समर्थन किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

हरदा

image

Mahesh bhawre

Sep 27, 2023

 हड़ताल का दूसरा दिन..कचरों के ढेर से बदबू,पशुओं का जमघट,बिगड़ी व्यवस्था

Second day of the strike...smell from heaps of garbage, gathering of animals, system deteriorated

केस-1

नेहरू स्टेडियम के पास नई सब्जी में चलित टॉयलेट रखा है। फल,सब्जी बेचने वाले यहीं पूरा कचरा व खराब सब्जी फेंकते हैं। बाजू में ही सब्जी बेचने वाले और ठेले वाले अतिक्रमण करके खड़े रहते हैं। पशुओं ने कचरे का ढेर बिखरा दिया। जिससे सब्जी खरीदी के लिए आने वाले लाेग बदबू से परेशान हो रहे हैं। निकलने का रास्ता भी बदलना पड़ रहा है। टॉयलेट की सफाई न होने और बाजू में नाला लगा होनेे से दुकानदारों सहित यहां से गुजरने वालों की परेशानी बढ़ गई है।

केस.2

विवेकानंद कांप्लेक्स के सामने नई सब्जी मंडी में शुुरु में दुकानदारों ने डस्टबिन लगाने का विरोध किया। अब हड़ताल के दौरान वे खुलेआम रोड पर ही पूरा कचरा डाल रहे हैं। यहीं से नेशनल हाइवे गुजरता है। भोजन की तलाश में पशुओं ने कचरा फैला दिया,जो सड़क तक आ गया। त्योहारी सीजन और पास में स्थित स्कूलों के विदयार्थियों को असुविधा हो रही है। सब्जी बेचने वाले दूषित सामग्री हाइवे किनारे ही रोज फेंकते हैं। तेज हवा चलने पर इसकी बदबू अस्पताल तक जाती है।

बाक्स में

नपा के सफाई कर्मचारी बुधवार को सुबह 11 बजे नपा परिसर के पार्क में एकत्रित हुए। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोहर ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी ,तब तक हड़ताल जारी रहेगी। इधर युवक कांग्रेस की प्रवक्ता एडवोकेट अवनी बंसल ने मौके पर पहुंचकर उनकी मांगों को जायज बताते हुए समर्थन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल ने कहा कि नपा व सरकार कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दे रही है। 18 अन्य मांगें लंबित हैं। हड़ताल से दो दिन में हालात बिगड़ गए।त्योहारी सीजन में लोग गंदगी के कारण लोग गणेश झांकी देखने नहीं निकल पा रहे हैं। डेंगू मलेरिया,मौसमी बीमारियां फैल रही हैं। नपा व्यवस्था बनाने में फेल है।