
Mp Election 2018: चुनावी सभा, बोले शिवराज,-कर्जमाफी की घोषणा कांग्रेस का चुनावी शिगूफा
हरदा/रहटगांव। टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के रहटगांव में गुरुवार को आयोजित चुनावी सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को जमकर आड़े हाथ लेते हुए कहा कि किसानों के संपर्ण कर्जमाफी की घोषणा चुनावी शिगूफा है। कांग्रेसी पंजाब में भी ऐसी घोषणा कर सत्ता में आए, लेकिन बाद में सब भूल गए। भाजपा के शासनकाल में प्रदेश के किसानों की आर्थिक स्थिति में जितना सुधार हुआ, उतना पहले कभी नहीं देखा गया। भविष्य में भी किसानों को कर्ज के बोझ तले दबने नहीं दिया जाएगा। भाजपा प्रत्याशी संजय शाह के समर्थन में कस्बे के बस स्टैंड चौक पर आयोजित सभा में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इस क्षेत्र के विकास में सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी। जितनी भी मांगें उठीं उन्हें समय पर पूरा किया गया। आगे भी विकास का पहिया इसी तेजी से घूमेगा, लेकिन इसके लिए लोगों का समर्थन चाहिए। उनका चेहरा देखकर कांग्रेसियों को गुस्सा आने की बात पर मुख्यमंत्री चौहान ने श्रोताओं से पूछा कि- क्या मुझे देखकर आपको गुस्सा आता है? लोगों ने एकसुर में ना कहा तो मुख्यमंत्री बोले फिर ये कांग्रेसी ऐसा क्यों कहते हैं। दरअसल उन्होंने गरीबों के घर रोशन किए, बुजुर्गों को नि:शुल्क तीर्थयात्रा कराई और बहन-बेटियों की हर जरुरत का ध्यान रखा, इसलिए कांग्रेसियों को गुस्सा आता है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर प्रहार करते हुए कहा कि वे तो कलकत्ता के हैं। कभी छिंदवाड़ा और भोपाल आ जाते हैं। उनका भरोसा न करें। वे तो परदेशी हैं, न साथ देंगे और ना ही काम आएंगे। समृद्ध मप्र बनाने के लिए भाजपा का ही साथ दें। आप यदि कांग्रेसियों के बहकावे में आ गए तो वे प्रदेश का तबाह कर देंगे। सीएम के संबोधन से पहले विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय शाह ने भी सभा को संबोधित किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा, जिला पंचायत अध्यक्ष कोमल पटेल, सांसद ज्योति धुर्वे, पूर्व विधायक मनोहरलाल राठौर, पूर्व जिपं अध्यक्ष गौरीशंकर मुकाती आदि उपस्थित थे।
Published on:
22 Nov 2018 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
