
Singers from Mandsaur, Nagpur, Hyderabad danced a lot on bhajans in middle school ground
---मंदसौर की अनुष्का और अधिष्ठा भटनागर ने मंच पर एक दूसरे के साथ जुगलबंदी करते हुए कई भजन सुनाए। जिस पर महिलाएं और युवा काफी देर उत्साह से थिरकते रहे। दोनों ने जब सुर तल और ताल में जब, बिगड़ी बने न बाबा श्याम के बिना,कष्ट मिटे ने खाटू धाम के बिना गाया तो खूब तालियां बजीं। फिर उन्होंने मेरी हार नहीं होगी ये प्रार्थना दिल की बेकार नहीं होगी,पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी गाया तो हर व्यक्ति अपनी जगह पर खड़े होकर थिरकने लगा। दोनों बहनों ने लगातार दो घंटे से ज्यादा लोगों को भजन सुनाते हुए खूब नचाया। नागपुर से आयी स्मिता गनुवाला का गाया भजन तूने साथ जो मेरा छोड़ा दीवाना तेरा मर जाएगा जैसे कई भजन सुनाए।
श्रोताओं के बीच उतरे गायक नाचे गाए और नचाया:
हैदराबाद के सागर व्यास ने रात एक बजे मंच संभाला। उन्होंने डाकिया जा रे श्याम न संदेशो दीजे,तेरा दर्शन न तरसे, जाने क्या जादू कर गयो रे बांके बिहारी,देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ,खाटू नगरी से आया है मेरा श्याम बाबा,हारा हूं बाबा पर तुझपे भरोसा है,जीतूंगा एक दिन दिल ये कहता है जब गुनगुनाया तो सभी ने दोनों हाथ उतार उठाकर तालियां बजाते हुए उत्साह,उमंग से नाचना और खाटू श्याम के जयकारे लगाना शुरु कर दिया। श्रोताओं को भाव विभोर देख गायक मंच से श्रोताओं के बीच आकर खुद भी नाचते हुए गाने लगे,जिससे खाटू नगरी का चित्र सजीव हो गया। जिस घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है,गजब मेरे खाटू वाले,गजब थारे ठाट निराले,सेठों के सेठ बाबा श्याम हैं सुनाया तो महिलाओं व युवतियों ने खूब नृत्य किया। पूर्व नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन के जन्मदिन पर हुए इस संकीर्तन को सुनने आसपास के शहरों से भी भक्त आए। इससे पहले वे सुबह भोपाल सीएम हाउस पहुंचे।जहां उन्होंने सीएम शिवराजसिंह चौहान के साथ सपत्नीक पौधरोपण किया। सीएम ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
ये रहा आकर्षण का केंद्र:
खाटू श्याम की महाआरती के हजारों लोग साक्षी बने। फिर विविध 56 व्यंजनों का भोग लगाया गया। श्री श्याम खाटू का बहुरंगी फूलों से किया अलौकिक श्रंगार और आकर्षक सजा दरबार अखंड दिव्य ज्योत सभी के लिए आकर्षण का विशेष केंद्र रही। पंडाल में बैठे श्रोताओं पर सुगंधित इत्र और फूलों की आयोजन के दौरान पूरे समय वर्षा होती रही। आकर्षक आतिशबाजी से रात को आकाश में दिवाली से आभास हो रहा था।
Published on:
10 May 2023 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
