17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टेट हाइवे पर कांकरिया-बारंगा के बीच अनियंत्रित होकर सवारी बस पलटी,24 घायल,3 रेफर

हरदा.सोमवार को करीब 4 बजे नर्मदापुरम खंडवा स्टेट हाइवे पर कांकरिया और बारंगा के बीच एक निजी सवारी बस तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे पलट गई। इस दुर्घटना से बस में सवार 24 लोग घायल हो गए। इनमें से गंभीर रुप से घायल तीन लोगों को दूसरे जिले भेजा गया। इनमें एक महिला,एक युवक और एक बालक शामिल है। घटना के बाद ग्रामीणों और राहगीरों और डायल 100 की टीम ने बारिश के बीच घायलों की हर संभव मदद की। घटना के करीब 45 मिनट बाद तहसीलदार घायलों के बयान लेने पहुंचे।

less than 1 minute read
Google source verification

हरदा

image

Mahesh bhawre

Oct 02, 2023

 स्टेट हाइवे पर कांकरिया-बारंगा के बीच अनियंत्रित होकर सवारी बस पलटी,24 घायल,3 रेफर

The passenger bus overturned out of control between Kankaria-Baranga on the state highway, 24 injured, 3 referred

--सोमवार को खिरकिया की ओर से सवारी लेकर हरदा आ रही जंभ शक्ति बस कांकरिया और बारंगा के बीच अनियंत्रित होकर पलट गई। इसकी सूचना लगते ही आसपास के ग्रामीण और राहगीर भी मौके पर रुके। किसी ने डायल 100 को तो किसी ने एंबुलेंस 108 को सूचना दी। वहां से खाली पिकअप लेकर गुजर रहे लोगों ने भी अपने वाहनों से घायलों को अस्पताल भेजा। डायल 100 पर तैनात पुलिस कर्मियों ने भी खून से लथपथ यात्रियों को जैसे तैसे बाहर निकालकर दूसरे वाहनों में शिफ्ट किया। बस में बच्चों के साथ यात्रा कर रही महिलाओं ने दूसरों से मोबाइल लेकर बदहवास हालत में बेहद घबराते हुए फौरन घटना स्थल आने के लिए सूचना दी। इस दौरान वहां मौजूद ग्रामीण व मददगार लोग उन्हें ढांढस बंधाते रहे।

दुर्घटना में घायल वंदना दमाड़े निवासी छीपाबड़ ने बताया कि वह बस में सवार थी। बस की गति तेज थी। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही अचानक बस पलटी गई। बस में करीब 35 से ज्यादा लोग सवार थे। हादसे में महिलाएं,बच्चे,युवा,बुजुर्ग सभी घायल हुए। घायल निशा ने बताया कि सभी आपस में बात रहे थे,बस की गति ज्यादा थी,लेकिन न तो किसी ने ड्राइवर से कुछ कहा और नहीं वह खुद कुछ समझा,और हादसा हो गया। घायलों की मानें तो समय मिलाने की कोशिश में बस की गति अत्यधिक तेज थी,जिससे वह अनियंत्रित होकर पलटी।

ये हुए घायल

शिवकुमारी,विष्णुप्रसाद,सुगना मांगीलाल, राजाराम धीरा,क्षमाबाई दिनेश,जमनाबाई मानकचंद,दुर्गेश मानकचंद,पुरुषोत्तम तोताराम,दीपक तोताराम,राधेश्याम भागीरथ,विष्णुप्रसाद गेंदालाल,रमेश खुमानसिंह,शीतल अनिल,जशोदा उमराव,गौरव सुनील,शिवानी सुनील,सोनम पिता अलकेश,तन्वी शिवप्रसाद,निशा शिवप्रसाद,प्रतीक रवि,बसुबाई जोखीलाल,वंदना नितेश दमाड़े,ममता आदि घायल हुए हैं।
इनका कहना है

सवारी बस पलटने के बाद घायलों काे जिला अस्पताल लाया गया। 24 लाेग घायल हुए।इनमें से एक महिला,पुरुष व एक बालक को गंभीर होने के कारण रेफर किया गया।
-डॉ.मनीष शर्मा,सिविल सर्जन,हरदा