
Bahu
खिरकिया. हसनपुरा के ग्रामीणों ने महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी से गांव की बेटी के स्थान पर बहू को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनाने की मांग की है। शुक्रवार को ग्रामीण तहसील मुख्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 2 में कार्यकर्ता के रूप में गांव की बेटी का चयन होने पर विरोध जताया। कहा बेटी का विवाह दूसरे गांव हो गया है, जिससे बच्चों को पढ़ाई का लाभ नहीं मिल रहा है। गांव में पढ़ी लिखी योग्य बहू है, जिसे यह दायित्व सौंपा जाए। ग्रामीण गंगाविशन, इकबाल खान, जवारीलाल, मुन्ना, रामेश्वर, मोजीलाल, रजना, श्यामबाई सहित अनेक ग्रामीणों ने यह मांग की। इस आशय का आवेदन एसडीएम को भी दिया गया है।
Published on:
06 Jan 2017 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
