22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विस्फोट के साथ विद्युत ट्रांसफार्मर में लगी आग, दो बाइक भी जलीं

- रेत, मिट्टी व पानी डालकर पाया काबू

2 min read
Google source verification

हरदा

image

Deepesh Tiwari

Dec 16, 2022

aag_at_harda.jpg

मध्यप्रदेश में हरदा के करताना गांव के बस स्टैंड के पास शुक्रवार को अचानक हरदा रोड पर लगे विद्युत ट्रांसफॉर्मर में शाम के समय आग लग गई। इस दौरान ट्रांसफॉर्मर में अचानक हुए विस्फोट से पास रखी कई ओर चीजों पर भी आग फैल गई। अचानक लगी यह आग थोड़ी देर के लिए एकाएक इतनी भयानक हो गई कि यहां दोनों तरफ से आने वाले लोग दूर खड़े हो गए।

यहां के दुकानदार बलराम राजपूत ने बताया कि आग इतनी भयानक लगी कि डीपी फूट गई। घटना में ट्रांसफार्मर से फैली आग की चपेट में उसके पास खड़ी गोंदागांव कला के मनोज इंदौरे और रितेश देवड़ा की बाइक्स भी जल गई। दोनों युवक करताना में सरिया लेने आए थे। आग की लपटों के चलते नुक्सान की स्थिति को देखते हुए आसपास के दुकानदारों ने जलते ट्रांसफॉर्मर पर रेत, मिट्टी डालने के पश्चात इस पर काबू पाया। वहीं लोगों द्वारा बाइक्स में लगी आग को पानी डालकर बुझाई।

आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रांसफॉर्मर में एक विस्फोट के साथ ही आग वहां खड़ी बाइक में भी लग गई। ये तो लोग समय पर आग बुझाने के लिए सड़क पर उतर आए, और तुरंत बाइक पर पानी डाल कर उसकी आग को बुझा दिया, जिसके चलते बाइक के पेट्रोल ने आग नहीं पकड़ी वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुरु में जब तक ट्रांसफार्मर से धुंआ निकलता रहा तब तक सड़क पर आवाजाही जारी रही और किसी ने इस ओर ज्यादा ध्यान भी नहीं दिया। लेकिन अचानक हुए धमाके ने लोगों को अपने अपने स्थानों पर ही रोक दिया। लेकिन यहां मौजूद लोगों द्वारा तुरंत आग बुझाने में जुट जाने के चलते आ पर जल्द ही काबू पा लिया गया।