
आदिवासियों ने पुलिस व वन विभाग पर अत्याचार का आरोप लगाया
रहटगांव. वनांचल के आदिवासियों ने पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों पर अत्याचार करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके अलावा राधास्वामी ट्रस्ट राजाबरारी के भूमि संबंधी विवाद को लेकर अधिकारियों पर पक्षपात करने का आरोप लगाया। इस दौरान करीब दो सौ से अधिक आदिवासी महिला पुरुष बैतूल, हरदा, खंडवा एवं खरगोन जिले से रहटगांव पहुंचे। उन्होंने पहले स्थानीय खेड़ापति माता मंदिर पर आमसभा का आयोजन किया। इसमें आदिवासियों ने कहा कि आदिवासी समाज के साथ अत्याचार किया जा रहा है। गरीबों पर हो रहे अत्याचार को सहन नहीं किया जाएगा। सभा में गुना में हुई घटना का भी जिक्र किया गया।
सत्संग के नाम पर आदिवासियों को कर रहे प्रताडि़त
बैतूल से पहुंचे हेमंत सरयाम ने कहा कि दयालबाग राजाबरारी आदिवासियों पर अत्याचार कर रहा है। वहां की भूमि आदिवासियों की है। यह संस्था सत्संग के नाम पर आदिवासियों को प्रताडि़त कर रही है। शासन आदिवासियों को कुेछ मदद नहीं कर रहा है। आमसभा के बाद आदिवासी थाना प्रांगण में पहुंचे। जहां उन्होंने टिमरनी एसडीओपी आरके गहलोत, प्रभारी तहसीलदार संगीता मेहतो, थाना प्रभारी सुरेखा निमोदा, टेमागांव रेंजर नीता शाह की मौजूदगी में ज्ञापन सौंपा। इसमें प्रश्न किया कि रातामाटी में पुलिस प्रशासन ने किसके आदेश पर पहुंचकर कार्रवाई की। जब दोनों पक्ष में झगड़ा हुआ तो काउंटर केस क्यों नहीं बनाया गया। आदिवासी पक्ष की देरी से शिकायत दर्ज की गई। रातामाटी के आदिवासियों की भूमि का किस दस्तावेज के आधार पर तहसीलदार द्वारा राधास्वामी स्टेट को कब्जा दिलाया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि 10 दिन उनके आवेदन पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो आदिवासी समाज उग्र आंदोलन करेगा। इस दौरान सर्व आदिवासी जनजाति महासंघ समाज, राष्ट्रीय आदिवासी एकता मंच, राष्ट्रीय नागरिक अधिकार संगठन के कार्यकर्ता व आदिवासी मौजूद थे।
न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हुआ, न मास्क लगाए-
वर्तमान में गांव सहित क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में आदिवासियों का यहां सभा करना एवं रैली निकालकर थाने पहुंचना लोगों के बीच खासी चर्चा का विषय बना रहा। इस दौरान न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और ना ही अधिकांश आदिवासी मास्क लगाए थे। ऐसे में क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के और अधिक फैलने का डर ग्रामीणों को सताने लगा है।
Published on:
22 Jul 2020 08:04 am
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
