
Vaccination campaign starting from 15 to save 191,000 children of the district from measles and rubella virus
हरदा। खसरा व रुबेला के खतरनाक वायरस से नई पीढ़ी को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार से टीकाकरण अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके तहत जिले के 191000 बच्चों को टीका लगाया जाएगा। अभियान के तहत स्कूलों में भी बच्चों को टीका लगाया जाएगा। इस दौरान एक कक्ष में बच्चे को टीका लगेगा, वहीं दूसरे कक्ष में आधा घंटा तक स्वास्थ्य विभाग की टीम उस पर निगरानी रखेगी। सीएमएचओ डॉ. केके नागवंशी ने बताया कि अभियान के शुरुआती चरण में निजी तथा सरकारी स्कूल व मदरसों में बच्चों को टीका लगाया जाएगा। इसके बाद आंगनवाडियों में टीकाकरण होगा। इस दौरान एडी सीरिंज को उपयोग होगा। यह ऑटो लॉक रहेगी। यानि एक बार उपयोग के बाद चाहकर भी दूसरी बार उपयोग नहीं किया जा सकेगा। इस स्थिति में लापरवाही बरतने की आशंका नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि 200 बच्चों पर विभाग की एक टीम तैनात रहेगी, ताकि बच्चों को व्यस्थित रूप से टीका लगाया जा सके। अभिभावक अपने 9 महीने से 15 वर्ष उम्र के बच्चों को यह टीका अनिवार्य रूप से लगवाएं।
Published on:
14 Jan 2019 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
