22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समर्थन मूल्य से कम पर बिका गेहूं, सिराली में सबसे ज्यादा भाव रहे

- जिले की चारों मंडियों में बिकवाली ने गति पकड़ी

less than 1 minute read
Google source verification
समर्थन मूल्य से कम पर बिका गेहूं, सिराली में सबसे ज्यादा भाव रहे

समर्थन मूल्य से कम पर बिका गेहूं, सिराली में सबसे ज्यादा भाव रहे

हरदा। लॉकडाउन के दौरान जिले की कृषि मंडियों में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को उपज नीलामी हुई। आवक भी बेहतर रही। हालांकि भाव समर्थन मूल्य से कम ही रहे। सिराली मंडी में गेहूं सबसे अधिक भाव में बिका। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरदा मंडी में गुरुवार को गेहूं 977 बोरा, टिमरनी मंडी में 415 बोरा, 1570 बोरा व सिराली मंडी में 1698 बोरा आवक रही। गेहूं के मॉडल भाव क्रमश: 1790, 1770, 1762 व 1835 रुपए प्रति क्विंटल रहे। यह समर्थन मूल्य 1925 रुपए प्रति क्विंटल से खासे कम रहे। इसी तरह हरदा मंडी में चना 4235 रुपए, टिमरनी मंडी में 4070 रुपए, खिरकिया मंडी में 4080 रुपए एवं सिराली मंडी में 3970 रुपए प्रति क्विंटल के मॉडल भाव में बिका। मंडियों में मूंग, मक्का व सोयाबीन की आवक भी रही।
अच्छी उपज रिजेक्ट करने का आरोप
इधर, सहकारी समिति गोंदागांव कला के चौकड़ी केंद्र पर अच्दी उपज को रिजेक्ट करने का मामला सामने आया। अहलवाड़ा के किसान जीवन पटेल के मुताबिक केंद्र पर सैंपल जानबूझकर रिजेक्ट किया जा रहा है। उमाबाई पत्नी मदनलाल का बेटा गुरुवार को गेहूं लेकर केंद्र पर पहुंचा था। इस किसान ने सीएम हेल्पलाइन पर फसल बीमा के पैसे की शिकायत की थी। इस कारण जानबूझकर गेहूं की तुलाई नहीं की जा रही। शुक्रवार को इसकी शिकायत प्रशासन को की जाएगी।