20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

( Harda Railway Station) पत्नी फोन लगाती रही, पति हो गई मौत

मोबाइल मिलने से हुई पहचान, बिहार का रहने वाला है मृतक

2 min read
Google source verification
( Harda Railway Station) पत्नी फोन लगाती रही, पति हो गई मौत

( Harda Railway Station) पत्नी फोन लगाती रही, पति हो गई मौत

हरदा. रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह अज्ञात ट्रेन से गिरकर एक यात्री की मौत हो गई। घटना की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। एएसआइ रामभोग शर्मा ने बताया कि सुबह 9 बजे पलासनेर रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर रेलवे खंभा नंबर 659/21 के अप ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। जिस पर वह आरक्षक सत्येंद्र चौहान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक का शव काफी खराब हालत में था। मृतक के कपड़ों के जेब की तलाशी ली तो कोई यात्रा करने का टिकट नहीं मिला। लेकिन मोबाइल फोन मिला। जिसमें एक नंबर से आए कॉल के मिस्ड कॉल थे। उस नंबर पर फोन लगाकर बातचीत की गई तो पता चला कि वह मृतक की पत्नी है जो उसे लगातार फोन लगा रही थी, लेकिन यात्री की मौत होने से फोन रिसीव नहीं हुआ। पुलिस ने महिला से जानकारी ली तो उसने बताया कि मृतक का नाम मनोज पिता उमेशप्रसाद यादव 35 वर्ष निवासी यदुवंशनगर जिला खगरिया बिहार का रहने वाला बताया। जो मुंबई में काम करता था और वापस अपने घर जा रहा था। एएसआई शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजन बिहार से हरदा आने के लिए निकल गए हैं। मृतक का शव जिला अस्पताल की मरचुरी में रख दिया। परिजनों के आने के बाद उनकी मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम होगा।

जमीन पर सो रहे मजदूर पर चढ़ा दी थे्रशर मशीन, मौत
हरदा. जिले के हंडिया तहसील के गांव अबगांवकलां में शुक्रवार सुबह जमीन पर सो रहे मजदूर पर थ्रेशर मशीन चढऩे से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्गकायम कर मामला जांच में लिया। पुलिस ने बताया कि मोरगढ़ी निवासी शांतिलाल पिता चेतराम (28) शुक्रवार अबगांवकलां में एक किसान के खेत में अपने साथियों के साथ चना फसल निकालने के लिए आया था। लेकिन उसे नींद आ रही थी तो वह थ्रेशर के करीब सो रहा था। इसी दौरान एक मजदूर चना फसल निकालने के लिए थ्रेशर को पीछे की तरफ लेकर खड़ा कर रहा, जिसमें थ्रेशर मजदूर शांतिलाल के ऊपर चढ़ गया, जिससे वह घायल हो गया। साथियों ने अस्पताल लाए जहां डॉक्टर ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित किया।