
With 38,883 young voters in the district, his victory is certain.
हालांकि इसमें राजनीतिक दलों को पसीना आ रहा है,क्योंकि युवाओं की सोच और निर्णय अपने हिसाब से है। दोनों विधानसभा में कुल 423810 मतदाता हैं। इनमें 218601 पुरुष और 205208 महिला मतदाता हैं। इनमें 38,883 नए 18 से 35 साल की उम्र के युवा मतदाता भी शामिल हैं। हालांकि अभी भौतिक सत्यापन चल रहा है। ऐसे में 4 अक्टूबर को अंतिम सूची प्रकाशन के बाद आंकड़ों में मामूली संशोधन संभव है।
कहां क्या स्थिति
विधानसभा मतदाता महिला पुरुष
टिमरनी 188572 91311 97261
हरदा 235238 113897 121340
------------------------------------------------------------------------------
कुल 423810 218601 205208
-------------------------------------------------------------------------
युवा मतदाता 18 से 35 साल
विधानसभा मतदाता 2018 मतदाता2023 5 साल में बढ़े
टिमरनी 170568 188572 18004
हरदा 214359 235238 20879
--------------------------------------------------------------------------------
कुल 3384927 423810 38883
-----------------------------------------------------------------------------
बाक्स में
महिला मतदाता ज्यादा बढ़ी:
पिछला विधानसभा चुनाव 2018 में हुआ। तब से अब तक बीते 5 सालों में दोनों विधानसभा में महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा बढ़ी है। टिमरनी विस में 5 साल में कुल 18004 नए मतदाता शामिल हुए। इनमें 10,095 महिलाएं हैं। इसी तरह हरदा विस में कुल 20,879 मतदाता बढ़े। इनमें महिलाओं की संख्या 12,171 है। दोनों विस में 22266 महिलाएं बढ़ीं। इनकी तुलना में पुरुषों की संख्या 16618 है। टिमरनी विस में वर्तमान में लिंगानुपात 938.8 है। हरदा में यह 938.6 है। जिले का लिंगानुपात 939 है। इस चुनाव में दोनों दलों का युवाओं पर ही फोकस है। ये ही निर्णाायक साबित होंगे।
बाक्स में
युवाओं को नहीं मिलता मौका:
युवाओं को राजनीति में आगे बढ़ाने में दोनों दलों की ज्यादा रुचि नहीं है। टिकट के लिए सीनियर लीडर ही हमेशा जोड़ तोड़ या पुरानी जीत,मजबूत पकड़ के दम पर टिकट में बाजी मार लेते हैं। बीते चुनाव में कांग्रेस ने टिमरनी से युवा प्रत्याशी अभिजीत शाह को मौका दिया था। जिनकी हार जीत का अंतर करीब 6 हजार के आसपास ही था। इस साल कांग्रेस में हरदा में भी कई युवा चेहरे टिकट की दौड़ में हैं।
बाक्स में
गणेश पंडालों में जनता रुपी भगवान से मांग रहेे आशीष:
इन दिनों गणेशोत्सव चल रहा है। खुद को दावेदार मानने वाले युवा और पुराने दोनों ही प्रत्याशी शहर व गांवों में उत्सवों की आरती व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बतौर अतिथि शामिल हो रहे हैं। उन्हें जनता के बीच लाने की व्यवस्था संबंधित क्षेत्रों के उनके समर्थक करते हैं। इस बहाने समिति को भी बेहतर व्यवस्था के लिए आर्थिक मदद मिलने की उम्मीद बढ़ जाती है। वहीं भावी उम्मीदवारों को अपनी बात रखने के लिए लोग एकत्रित मिल जाते हैं।
बाक्स में
युवा मतदाताओं ने कहा....चुनाव में जीतने वाले विधायक मुददों पर काम करें-
हम उस सरकार को मतदान करेंगे,जो युवाओं के भविष्य की चिंता करें। भर्तियों में पारदर्शिता रखे। रोजगार के अवसर तैयार करने करने वाली हो। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाए,जिससे हमारा मतदान सार्थक साबित हो।
-यश गहलोद,युवा वोटर
लोगों को पीने का साफ पानी मिले। पूरे समय बिजली मिले। सफाई हो। शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं दिलाने प्राथमिकता से काम करें। जिला अस्पताल में विशेषज्ञ नहीं होने से अब यह रेफर सेंटर बन गया है।
-याशी चंद्रवंशी,युवा वोटर
-युवा परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। सांठगांठ से मामला अटक जाता है। इंतजार में युवा ओवरएज हो जाते हैं। सरकार नौकरी में रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाकर नौजवानों का भविष्य खराब कर रही है। युवा यह सब देखकर वोट करेगा।
-यश मौर्य,युवा वोटर
Published on:
24 Sept 2023 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
