24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मप्र का एक और जिला कोरोना पॉजीटिव

हरदा में कोरोना की दस्तक, डायबिटीज का इलाज कराने आया युवक कोरोना पॉजीटिव निकला - लॉकडाउन के 33 दिन बाद जिले में पहला कोरोना पॉजीटिव केस आया - 21 मार्च को इंदौर से लौटा था युवक

less than 1 minute read
Google source verification
मप्र का एक और जिला कोरोना पॉजीटिव

मप्र का एक और जिला कोरोना पॉजीटिव

हरदा। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर लागू लॉकडाउन के 33 दिन बाद जिले के एक युवक का सैंपल पॉजीटिव आया है। वह डायबिटीज का इलाज कराने आया था। डॉक्टर ने एहतियात के तौर पर उसके सैंपल लेकर एम्स भोपाल भेजे थे। रविवार शाम आई चार मरीजों की रिपोर्ट में से उक्त युवक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। वहीं तीन रिपोर्ट नेगेटिव रही हैं। सिविल सर्जन डॉ. शिरीष रघुवंशी व आईसोलेशन वार्ड प्रभारी डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि इंदौर में रहकर ट्रांसपोर्ट कंपनी में मुनीम का काम करने वाला युवक 21 मार्च को सिराली तहसील स्थित अपने गृहग्राम भटपुरा लौटा था। कुछ दिन से उसकी तबीयत खराब रहने लगी। करीब 39 वर्षीय युवक को 23 अप्रैल को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। उसका एक्स-रे लेने के बाद कोरोना सैंपल लेकर एम्स भोपाल भेजा गया था। आईसोलेशन वार्ड में भर्ती युवक की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। इधर, सीएमएचओ डॉ. केके नागवंशी ने बताया कि युवक के गांव को कंटेनमेंट एरिया बनाने के लिए टीम रवाना हो रही है। उसके घर वालों को अलग किया जाएगा। यह भी पता किया जाएगा कि युवक किसके संपर्क में आया है।
युवक में नहीं थे प्रारंभिक लक्षण
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि संबंधित मरीज डायबिटीज का इलाज कराने जिला अस्पताल आया था। उसमें कोरोना के शुरुआती लक्षण नहीं थे। डॉक्टर ने एहतियात के तौर पर युवक का एक्स-रे लिया था। बाद में सैंपल लेकर एम्स भेजे गए थे। रविवार शाम को आई रिपोर्ट में उसे नेगेटिव बताया गया था। कुछ घंटे बाद रिपोर्ट पॉजीटिव आई। सोमवार सुबह एक बार फिर से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे। फिलहाल युवक के गांव में स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर कार्रवाई शुरू हो गई है। एसडीएम वीपी यादव अमले के साथ गांव रवाना हुए हैं।