
उत्तर प्रदेश में बीजेपी नेता पर समाजवादी पार्टी के नेता की बेटी को प्यार के झांसे में फंसाकर भगा ले जाने का आरोप लगा है। यह मामला यूपी के हरदोई जिले का है। हरदोई में भाजपा नेता आशीष शुक्ला के खिलाफ अपने से आधी उम्र की लड़की को फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगा है।
लड़की स्थानीय सपा नेता की बेटी है। आशीष 47 साल के हैं। वो शादीशुदा हैं और बड़े बेटे की उम्र 21 साल और 7 साल की बेटी है। आशीष जिस लड़की के साथ गए हैं, उसकी उम्र 25 साल है।
13 जनवरी को बीजेपी नेता लड़की के साथ हुए फरार
वहीं, सपा नेता ने पुलिस को शिकायत में कहा, "हमारे पड़ोस में 47 साल के भाजपा नगर महामंत्री आशीष शुक्ला उर्फ राजू शुक्ला रहते हैं। 13 जनवरी को आशीष ने मेरी 25 साल की बेटी को शादी का झांसा दिया और लेकर फरार हो गया। बीजेपी नेता आशीष दो बच्चों का पिता है। मेरी बेटी को जल्द से जल्द ढूंढ निकाला जाए। वह बीजेपी नेता है मुझे डर है मुझे मेरी बेटी को सही सलामत मेरे पास चाहिए।"
एसपी नेता के अनुसार, आशीष दो बच्चों का पिता है। वहीं, पुलिस ने इस मामले पर बोलते हुए कहा, एसपी नेता की शिकायत के बाद मामले को दर्ज कर लिया गया है और उनकी बेटी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने दावा कर कहा कि उनकी बेटी को जल्द ढूंढ लिया जाएगा साथ ही आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
12 जनवरी को ही आशीष शुक्ला को कर दिया गया पार्टी से बाहर
घटना एक हफ्ते पहले की बताई जा रही है। बीजेपी ने 12 जनवरी को ही आशीष शुक्ला को पार्टी से बाहर कर दिया है। बीजेपी के हरदोई जिला मीडिया प्रभारी गंगेश पाठक ने बताया कि आशीष शुक्ला बीजेपी के नगर महामंत्री थे। 12 जनवरी को पार्टी के कार्यों में निष्क्रियता बरतने और पार्टी की नीति के खिलाफ आचरण के चलते पद छीन लिया गया और प्राथमिक सदस्यता भी रद्द कर दी गई है।
Published on:
18 Jan 2023 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदोई
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
