हरदोई में समाजवादी पेंशन स्कीम के 90 हजार लाभार्थियों के खातों में जल्द ही पेंशन की रकम ट्रांसफर हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक अगर बैंकर्स ने समय से लाभार्थियों के खातों में रुपए भेज दिए तो बरसात में लाभार्थियों को इसका फायदा मिल जाएगा। शासन ने पब्लिक फंड मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए धनराशि जारी किए जाने की जानकारी विभागीय अधिकारियों को दे दी है। जिला समाज कल्याण अधिकारी एसएस श्रीवास्तव ने बताया कि पेंशन की रकम ट्रांसफर किए जाने की जानकारी जुटाई जाएगी।