17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरदोई में समाजवादी पेंशन स्कीम के तहत जल्द मिलेगी पेंशन

अगर बैंकर्स ने समय से लाभार्थियों के खातों में रुपए भेज दिए तो बरसात में लाभार्थियों को इसका फायदा मिल जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

UP Patrika

Jul 18, 2016

samajwadi pension scheme

samajwadi pension scheme

हरदोई.
हरदोई में समाजवादी पेंशन स्कीम के 90 हजार लाभार्थियों के खातों में जल्द ही पेंशन की रकम ट्रांसफर हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक अगर बैंकर्स ने समय से लाभार्थियों के खातों में रुपए भेज दिए तो बरसात में लाभार्थियों को इसका फायदा मिल जाएगा। शासन ने पब्लिक फंड मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए धनराशि जारी किए जाने की जानकारी विभागीय अधिकारियों को दे दी है। जिला समाज कल्याण अधिकारी एसएस श्रीवास्तव ने बताया कि पेंशन की रकम ट्रांसफर किए जाने की जानकारी जुटाई जाएगी।


समाजवादी पेंशन स्कीम के तहत जिले में चालू वित्तीय वर्ष में एक लाख 5 हजार 28 लाभार्थियों को पेंशन के लिए चयनित किया गया है। लाभार्थियों का ब्योरा शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग को भी उपलब्ध कराया जाता है। समाजवादी पेंशन स्कीम की व्यवस्था के तहत शिक्षा विभाग को योजना के लाभार्थी परिवार के बच्चों को स्कूल तक लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण का दायित्व सौंपा गया है। लाभार्थी को अपने बच्चों को स्कूल भेजने और समय पर टीकाकरण कराने पर हर साल पेंशन स्कीम में मिलनी वाली धनराशि में बढ़ोत्तरी का भी लाभ दिए जाने की व्यवस्था है। समाज कल्याण विभाग ने लाभार्थियों की सूची ऑनलाइन पोर्टल पर शासन को उपलब्ध कराई थी। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिले से उपलब्ध कराई गई सूची में से शासन की ओर से पब्लिक फंड मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से 90 हजार 781 लाभार्थियों के खातों में पेंशन की रकम को ट्रांसफर किया गया है। शासन की ओर से इस संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई है। उनका कहना है कि पेंशन की रकम बैंकर्स को लाभार्थियों के खातों में पोस्ट किए जाने की प्रक्रिया पूरी करनी है।