8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता ने दूसरी शादी की चाहत में कर दी बेटी की हत्या, मचा हड़कम्प

जिले में एक पिता ने अपनी पत्नी की बहन से शादी की चाहत में अपनी ही चार साल की बेटी की निर्मम हत्या कर दी।

less than 1 minute read
Google source verification
A Man murdered daughter for second marriage

पिता ने दूसरी शादी की चाहत में कर दी बेटी की हत्या, मचा हड़कम्प

हरदोई. जिले में एक पिता ने अपनी पत्नी की बहन से शादी की चाहत में अपनी ही चार साल की बेटी की निर्मम हत्या कर दी और शव को घर के पीछे खाली पड़ी जगह पर दफन कर दिया। एक पिता पत्नी की बहन से शादी करने के चक्कर में इतना अन्धा हो गया कि उसने अपनी बेटी को ही मार डाला।

कराई थी गायब होने की गुमशुदगी दर्ज

मामला हरदोई के पिहानी कोतवाली इलाके के बन्दरहा का है। यहां के रहने वाले सूर्यप्रकाश उर्फ सोनू पुत्र प्रेमचंद गुप्ता ने 6 सितंबर को अपनी पुत्री करिश्मा 4 के गायब होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सूर्य प्रकाश के भाई की पत्नी को उसकी सास ने बताया कि बालिका को उसके ही पिता ने गायब किया। पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी लगी तो उसने बालिका के पिता को पूछताछ के बुलाया जिसके बाद वह टूट गया और सारी कहानी पुलिस को बता दी।

अपनी पत्नी की बहन से करना चाहता था दूसरी शादी

मामले का खुलासा करते हुए एएसपी त्रिगुण विषेन ने बताया कि सूर्य प्रकाश की पत्नी का करीब सवा साल पहले एक्सीडेंट हो गया था जिसमे उसकी मौत हो गई थी। उसके बीमा क्लेम का पैसा उसे मिलने वाला है और अब वह दूसरी शादी अपनी पत्नी की बहन से करना चाहता है लेकिन उसकी पुत्री शादी में रोड़ा थी। बेटी की हत्या करने के बाद घूरे में छिपा दिया था शव पुलिस के अनुसार पत्नी की बहन से शादी की चाहत पाले सूर्यप्रकाश ने बेटी का कत्ल कर दिया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।