
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव एक शादी समारोह में शामिल होने हरदोई जा रहे थे। एक्सप्रेस-वे से होकर मल्लावां के रास्ते हरपालपुर जा रहे थे। इस दौरान उनके काफिले में शामिल 6 गाड़ियां टकरा गईं। यह हादसा कटरा-बिल्हौर हाईवे पर फरहत नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
सूचना पर एंबुलेंस पहुंच गई। सड़क पर पड़े घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। हादसे की वजह से सड़क पर जाम लग गया। गाड़ियों को धक्का देकर सड़क से साइड किया गया। पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। हलांकि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को चोट नहीं लगी।
वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं। 6 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है घटना की सूचना मिलते आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। इसके बाद अखिलेश यादव हरदोई रवाना हो गए।
एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया, “अखिलेश यादव के काफिले के पीछे चल रहीं गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में गाड़ियों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। अखिलेश यादव की गाड़ी में कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्हें कार्यक्रम के लिए रवाना कर दिया गया है।
Published on:
03 Feb 2023 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदोई
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
