
Akhilesh Yadav
हरदोई. नरेश अग्रवाल (Naresh Agarwal) भले ही भारतीय जनता पार्टी में हों, लेकिन समादवादी पार्टी के दरवाजे उनके लिए अब भी खुले हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज साफ शब्दों में इस बात पर मुहर लगाई। वह बुधवार को हरदोई पहुंचे थे। यहां उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि अगर वह कह दें कि बीजेपी में उनका अपमान हुआ है, तो वापस ले लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि सपा ने हमेशा उन्हें सम्मान देने का काम किया है। जो भी आएगा उसे शामिल कराएंगे।
बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई को सपा में शामिल करने के बाद उनके बेटे को सपा में शामिल करने के सवाल पर सपा अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी के दरवाजे सबके लिए खुले हैं जो आना चाहे वह आ सकता है । समाजवादी पार्टी में सबका सम्मान है इसका सबसे बड़ा उदाहरण हरदोई जिला है।
ये भी पढ़ें- सपा जिला पंचायत सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भाजपा पर किया हमला-
अखिलेश यादव ने कहा कि इस देश में पहले ईस्ट इंडिया कंपनी व्यापार करने के बहाने आई थी फिर सरकार बना ली, लेकिन भाजपा सरकार को कंपनी बनाने का कार्य करके राजनीतिक शक्तियां कंपनियों को देना चाहती है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हरदोई के मझरेता गांव में समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य डॉक्टर राजपाल कश्यप के पिता के तेरहवीं संस्कार में शामिल होने के बाद पत्रकार पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भाजपा तुष्टीकरण की राजनीति करती हैं तथा लोगों को जाति धर्म के आधार पर आपस में लड़ा कर अपना राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास करती है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा बाबा ने कितने छात्रों को लैपटॉप दे दिया ? किसानों की आमदनी दुगनी करने का वादा किया था क्या किसानों की आमदनी दोगुनी कर दी है ? इस सरकार ने कितने लोगों को रोजगार दिया ? इस सरकार में मरीजों को न दवाई मिल रही है ना अस्पताल में बेड मिल रहे जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है तथा आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।
Published on:
01 Sept 2021 09:36 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदोई
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
