
हरदोई. आल इंडिया स्तर पर पांच साल बाद होने वाले वेतन पुनरीक्षण को लेकर बैंक मैनेजमेंट के दो फीसदी वेतनवृद्धि के प्रस्ताव से खफ़ा बैंक कर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। यूनियंस ने केन्द्रीय वित्तसचिव को पत्र भेजकर सम्मानजनक वेतनवृद्धि न होने पर हड़ताल पर जाने की धमकी दी है।
शहर की विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों के अधिकारी और कर्मचारी यूनाइटेड फोरम ऑफ़ बैंक यूनियंस के बैनर तले भोजनावकाश में रेलवेगंज स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया की मुख्य शाखा के गेट पर इकट्ठे हुए। सरकार और बैंक मैनेजमेंट के विरोध में आधा घंटा जमकर नारेबाजी की। बैंककर्मियों के तेवर काफी तीखे थे। महज दो फीसदी की वेतनवृद्धि के प्रस्ताव को वे अपमानजनक बता रहे थे।
प्रदर्शनकारी बैंककर्मियों को संबोधित करते हुए बैंक कर्मियों की यूनियन यूएफबीयू के स्थानीय संयोजक आर के पाण्डेय ने कहा कि यह शर्म का विषय है कि जब एक ओर बड़ी कारपोरेट कंपनियों को बैंकों के मुनाफे का एक मोटा हिस्सा ख़राब हुए कर्जों को बट्टेखाते में डालकर फायदा पहुंचाया जा रहा हो तब दूसरी ओर बैंककर्मियों का मजाक बनाते हुए उन्हें दो फीसदी की बहुत छोटी सी वेतनवृद्धि प्रस्तावित की जा रही है। ऐसी स्थिति में बैंककर्मियों के पास आन्दोलन के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है।
यूएफबीयू के घटक संगठन एनसीबीई के नेता क्षितिज पाठक ने कहा कि अगर केंद्र सरकार और उसके वित्तमंत्री तुरंत हस्तक्षेप करते हुए बैंक मैनेजमेंट को वेतनवृद्धि का एक सम्मानजनक प्रस्ताव की सलाह देने की सलाह देने में असफल रहते हैं तो इसी महीने के आखिर में बैंककर्मी 2 दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेंगें। स्टेट बैंक के कर्मचारी नेता सिराज कहा कि वेतन पुनरीक्षण नवम्बर 2017 से देय हो चुका है पर सरकार और प्रबन्धतन्त्र जानबूझकर देरी कर रहा है। पीएनबी के कर्मचारी नेता अजय मेहरोत्रा ने कहा कि पिछला वेतन पुनरीक्षण 15 प्रतिशत वेतनवृद्धि पर हुआ था तो इस बार कम कैसे हो सकता है।
प्रदर्शनकारियों में प्रमुख रूप से वेद प्रकाश पाण्डेय, सुनील अवस्थी, राम कुमार मिश्रा, अनिल सिंह, अनुज सिंह, गोपाल सक्सेना, वर्षा मेहरोत्रा, प्रिया रस्तोगी, पवन मिश्रा, अंकित श्रीवास्तव, अंशुमान सिंह, आकांक्षा द्विवेदी, अनामिका सिंह, वरुण सिंह, वीर बहादुर, पवन रस्तोगी, आशीष श्रीवास्तव, गरिमा भंडारी, अंकिता जायसवाल, श्याम मोहन बाजपाई, तुषार बाजपेयी, शिवम् श्रीवास्तव, तरुण, अनादि ब्रम्ह, राजीव राजपूत, शिवराज, अखिलेश यादव , रचना पाण्डेय, निधि, स्वेता अग्रवाल, पूजा, विनोद मेहरोत्रा, प्रदीप कुमार, अजीत, रोहित राठौर, मोहम्मद शहीद, ऋषी पाल, संदीप, सुजीत, निर्मला आदि मौजूद रहे।
Published on:
10 May 2018 08:39 am
बड़ी खबरें
View Allहरदोई
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
