
हरदोई. आजकल समाज में शायद रिश्तों की कोई अहमियत ही नहीं बची है। इसीलिए आये दिन खून के रिश्ते कलंकित हो रहे हैं और मानवता शर्मसार हो रही है। हरदोई जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसके बाद लगता है कि लोगों का रिश्ते और रिश्तेदारी पर से विश्वास उठ जाए तो कोई बड़ी बात नहीं। पुलिस के खुलासे में जो स्टोरी सामने आई है, एकबारगी आपके लिए सदमे से निकलना मुश्किल होगा।
जिले के पिहाना थाना क्षेत्र में एक बाप ने जो किया, वो हैरान करने वाला है। बाप की गंदी नजर अपने बेटे की पत्नी और उसकी बहन (बहू के पत्नी की बहन) पर थी, जिसे वो हर हाल में पा लेना चाहता था। इसके लिए वो सारी लोकलाज छोड़ रिश्तों की मर्यादाओं को आग लगा चुका था। बाप की इस करतूत की भनक उसके बेटे और पत्नी को लगी तो उन्होंने जो किया वो और भी हैरान करने वाला था।
बना लिया बड़ा प्लान
गलत नीयत और हरकतों की भनक बेटे और मां को लगी तो उन्होंने एक बड़ा प्लान बना लिया। एक साजिश रचकर आरोपी बाप की मौत की सुपारी दे दी। भाड़े के हत्यारे ने आरोपी पिता को खौफनाफ मौत दी। हरदोई पुलिस ने जब पूरे मामले से पर्दा उठाया तो लोग चौंकने के साथ ही सन्न रह गए। पुलिस ने हत्या की साजिश रचने वाले बेटे और उसके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
... उसने एक दिन बेटे की बहू की बहन को दबोच लिया
पिहानी कोतवाली के प्रभारी श्यामबाबू शुक्ला ने बताया कि शिवकुमार पाल शराब का आदी था। वह अपनी जमीन बेचकर अय्यासी पर उतारू था। शिवकुमार की अपने बेटे दुर्गेश की पत्नी और बहू की बहन पर बुरी नजर थी और वो गलत हरकतें करता रहता था। जिसके चलते एक दिन उसने बहू की बहन को दबोच लिया था। चिल्लाने पर बेटे की पत्नी ने किसी तरह से अपनी बहन को उसके चंगुल से बचाया था, जिसको लेकर घर में काफी तकरार हुई थी। शिवकुमार की इन गलत और गंदी हरकतों से आजिज आ चुके बेटे दुर्गेश ने अपनी मां नन्ही देवी व अपने बहनोई छोटक्के पाल के साथ मिलकर पिता को ठिकाने लगाने की साजिश रची।
अय्याश बाप के सिर में सटाकर मारी गोली
बेटे ने मां संग मिलकर आरोपी पिता की हत्या के लिए किरायेदार जमाल को सुपारी दी। जमाल हत्या के लिये 50 हजार में तैयार हो गया और 10 हजार रुपये एडवांस ले लिया। जमाल ने दुर्गेश के बहनोई के साथ मिलकर ग्राम डर्रा स्थित घर पर आया और पूर्व नियोजित तरीके से दुर्गेश ने बाथरूम जाने के बहाने से घर का दरवाजा खोल दिया और जाकर अपने विस्तर पर लेट गया। जमाल ने छोटक्के के साथ घर में घुसकर खटिया पर सो रहे शिवकुमार के सिर में सटाकर गोली मार कर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था। मामले की विवेचना के दौरान पूरे मामले का राज खुल गया ।
पुलिस के हत्थे चढ़े ये आरोपी
हरदोई के ग्राम डर्रा थाना पिहानी में भाड़े के बदमाश ने सोते समय शिवकुमार पाल की तमंचा से गोली मारकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने हत्यारोपी दुर्गेश कुमार पाल पुत्र स्व.शिवकुमार पाल निवासी डर्रा थाना पिहानी एवं अभियुक्त छोटक्के पाल पुत्र बालक पाल निवासी श्रीपालपुर थाना मैगलगंज जनपद लखीमपुर खीरी को एक अदद तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बारह बोर के साथ जहानीखेड़ा मोड़ निकट मुख्य हाइवे सीतापुर बरेली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उक्त मामले में अन्य आरोपियों में जमाल अहमद पुत्र कुशाल निवासी पियरा थाना मितौली जनपद लखीमपुर खीरी, नन्ही पत्नी स्व.शिवकुमार पाल निवासी डर्रा थाना पिहानी व कल्लू कहार पुत्र गजोधर निवासी डर्रा थाना पिहानी की पुलिस तलाश कर रही है।
Published on:
11 Nov 2017 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदोई
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
