17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब हरदोई में बैंकिंग घोटाला, करोड़ों रुपयों के हेरफेर का मामला आया सामने, देखें वीडियो

यूपी के हरदोई में फर्जीवाड़ा कर तमाम बैंकों से करोड़ों का लोन लेकर हड़पने का मामला सामने आया है

2 min read
Google source verification
up hardoi

हरदोई. यूपी के हरदोई में फर्जीवाड़ा कर तमाम बैंकों से करोड़ों का लोन लेकर हड़पने का मामला सामने आया है, जिसमें जिला प्रशासन ने आरोपियों की संपत्तियों को सीज करने की कार्रवाई करते हुए पूरे मामले पर जांच की बात कही है। एलडीएम (अग्रणी जिला प्रबंधक) बीएन शुक्ला के मुताबिक, आरोपी उदित पाठक और उसके परिवार के लोग विभिन्न फरमा को बनाने के बाद तमाम बैंकों से दस्तावेजों में हेरफेर कर लोन लेते थे और फिर लोन जमा करना बंद कर देते थे बैंकों को उनके बारे में भनक न लगे और सिविल रिपोर्ट में भी उनके मामले का खुलासा न हो सके इसके लिए आरोपियों द्वारा अलग अलग आधार कार्ड पैन कार्ड आवास प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों में हेरफेर किया जाता था। इसके चलते बैंकों को भनक ही नहीं लगी और कहीं हरितिमा के नाम से तो कहीं किसी अन्य फर्म के नाम से उदित मोहन और उनके सहयोगियों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से करीब 4 करोड़ बैंक ऑफ इंडिया हरदोई शाखा से करीब 28 लाख सिंडिकेट बैंक से करीब 15 लाख , स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अन्य कई बैंकों से करोड़ों का लोन लेकर बैंकों को चपत लगाने का काम किया है।

एलडीएम ने बताया कि इस मामले में उनके कोशिश होगी कि ऐसे जालसाजों के खिलाफ एफआईआर की कार्यवाही होने के साथ ही उच्च स्तरीय जांच भी हो, ताकि ऐसे लोग फिर बैंक और जनता के पैसे का दुरूपयोग न कर सके और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले उन्होंने आशंका जताई है। इन लोगों द्वारा हरदोई के बाहर भी कई जिलों में कृषि संबंधी कार्य किए जाने की बात बताई जाती थी, जिससे उन्हें लगता है कि लखनऊ सीतापुर लखीमपुर शाहजहांपुर फर्रुखाबाद कन्नौज उन्नाव कानपुर आदि जिलों से भी इन आरोपियों के तार जुड़े हो सकते हैं और बहुत संभावनाएं हैं कि इन लोगों ने वहां की भी बैंक शाखाओं से लोन लिया हो इसके लिए इन जिलों के बैंकों को भी सूचना है भेजी जा रही है।


और हो सकते हैं खुलासे
हरदोई जिले की सभी बैंक शाखाओं से भी सूचना एकत्र की जा रही है कि इन लोगों ने कहां-कहां से किन किन कामों के लिए कितना लोन लिया है अभी तक जो मोटी मोटी जानकारी हुई है उसमें सबसे बड़ा लोन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया लेने की बात सामने आई है और बैंक ऑफ इंडिया से और सिंडिकेट बैंक से लोन लेने की बात सामने आई है लेकिन स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और अन्य बैंकों से भी अभी जानकारी नहीं मिली है।

देखें वीडियो...