2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में बड़ा हादसा: रामगंगा नदी में नाव पलटी, 7 लोग डूबे, 4 को बचाया, 2 बच्चों के शव मिले, एक लापता

Hardoi Boat Tragedy: उत्तर प्रदेश के हरदोई में सोमवार रात बड़ा हादसा हो गया। रामगंगा नदी में एक नाव पलट गई, जिससे उसमें सवार 7 लोग डूबने लगे। गांव वालों ने चार को बचा लिया, जबकि बलराम फेरे का 14 वर्षीय बेटा शिवम, 8 वर्षीय बेटी सुनैना और 13 वर्षीय भांजी सोनिका अभी तक लापता हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

हरदोई

image

Aman Pandey

May 13, 2025

Hardoi News, Hardoi Boat Accident, हरदोई नाव हादसा, Uttar Pradesh accident, उत्तर प्रदेश हादसा, Ramganga river tragedy, रामगंगा नदी त्रासदी, family tragedy, परिवार त्रासदी, up news, uttar pradesh news

हरदोई में नांव पलटने की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे स्थानी लोग।

अरवल थाना क्षेत्र में दिवारी लाल और बलराम फेरे के परिवार रामगंगा नदी के दूसरे छोर पर तरबूज और खरबूज की खेती करते हैं। प्रतिदिन की तरह दिवारी लाल और बलराम फेरे के परिवार के सदस्य सोमवार को भी नाव से घर लौट रहे थे। इसी दौरान कुंडा नदी की तेज धारा में नाव असंतुलित होकर पलट गई। इससे उसमें सवार सभी लोग नदी में गिर गए और डूबने लगे।

स्‍थानीय लोगों ने 4 को बाहर निकाला

हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दिवारी लाल, सुमन, निर्मल और काजल को बाहर निकाल लिया। लेकिन, बलराम फेरे का 14 वर्षीय बेटा शिवम, आठ वर्षीय बेटी सुनैना और उसकी 13 वर्षीय भांजी सोनिका डूब गए।

रात में चला रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसे की जानकारी होते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश शुरू की। लेकिन रात होने की वजह से बचाव कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फिलहाल पुलिस और स्थानीय गोताखोरों ने 2 बच्चों के शव को बरामद कर लिया है, जबकि एक की तलाश में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें: तंत्रमंत्र या कुछ और? नीम का पेड़ और उस पर लटका सुई से भेदा गुड्डा…नीचे पड़े दो दोस्तों के शव, खौफनाक मंजर देख सहमे लोग

ननिहाल आई बच्ची सोनिका लापता

मौके पर पहुंचे एसडीएम संजय अग्रहरी ने बताया कि दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई है। उनके शव बरामद कर लिए गए हैं। मृतकों में शिवम (पुत्र राम फेरे) और सुनैना (पुत्री) शामिल हैं। वहीं, ननिहाल आई बच्ची सोनिका अभी लापता है। शव मिलने के बाद पंचनामा के लिए और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाएगा।