1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hardoi News: ‘मैं हूं न, जो भाई नहीं दे सका, मैं दूंगा…’, जेठ ने युवती से की जबरन संबंध बनाने की कोशिश

Hardoi News: यूपी के हरदोई जिले की एक विवाहिता ने पति पर नपुंसक होने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को उसने एएसपी से शिकायत की है। और जेठ पर जबरन संबंध बनाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है।  

2 min read
Google source verification

हरदोई

image

Aniket Gupta

Jun 10, 2023

Hardoi News

Hardoi News

Hardoi News: यूपी के हरदोई जिले की एक विवाहिता ने पति पर नपुंसक होने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को उसने एएसपी से शिकायत की है। और जेठ पर जबरन संबंध बनाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। विवाहिता ने पति, सास-ससुर, जेठ और जेठानी के खिलाफ थाने में शिकायत की है। पीड़ित युवती का आरोप है कि शादी के बाद उसे पता चला कि उसका पति नपुंसक है और इसकी शिकायत जब युवती ने ससुराल वालों से की, तो जेठ ने कहा कि मैं हू न, जो भाई नहीं दे सकता मैं दूंगा…तुम रिश्ता मत तोड़ो और इसके साथ ही जेठ पहले उसे बहलाया फुसलाया फिर जबरन संबंध बनाने की कोशिश की। इस पर युवती अपने मायके पहुंची और पति, सास-ससुर, जेठ व जेठानी पर शारीरिक प्रताड़ना व धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत की।

सास ने पीड़िता को जेठ के साथ संबंध बनाने पर किया मजबूर
पीड़िता ने बताया कि 10 फरवरी 2023 को उसकी शादी शाहजहांपुर में शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक युवक के साथ हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि शादी में हैसियत के मुताबिक दान दहेज भी दिया गया था। और शादी तय होने से पहले उसे उसके परिजनों को बताया गया था कि शुभम दो भाई हैं और दोनों इंजीनियर हैं। पीड़िता का आरोप है कि जब विवाहिता विदा होकर अपने ससुराल पहुंची, तो सुहागरात में उसका पति बहाने बनाकर कमरे से बाहर सो गया। कई दिनों तक यही चलता रहा। और जब पीड़िता को इस बात की जानकारी हुई तो उसने इस बात की शिकायत अपनी सास से की। सास ने अपने बड़े बेटे यानी पीड़िता के जेठ के साथ उससे शारीरिक संबंध बनाने को कहा और एक दिन मौका पाते ही उसके जेठ ने उसके साथ संबंध बनाने की कोशिश भी की। किसी तरह उसने पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी।

पीड़िता ने पति, सास और जेठ पर लगाए गंभीर आरोप
पीड़िता ने इस पूरे मामले में पति, सास, जेठ पर गंभीर आरोप लगते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच पड़ताल में दोषी पाए जाने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।