16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहन की शादी की चल रही थी रस्मे, उधर भाई के साथ हो रहा था काम, सुबह विदाई के समय सब छोड़कर भागे लोग

बहन की शादी की चल रही थी रस्मे, उधर भाई के साथ हो रहा था काम, सुबह विदाई के समय सब छोड़कर भागे लोग

less than 1 minute read
Google source verification

हरदोई

image

Ruchi Sharma

May 19, 2019

bride

बहन की शादी की चल रही थी रस्मे, उधर भाई के साथ हो रहा था काम, सुबह विदाई के समय सब छोड़कर भागे लोग

हरदोई. जिले के सण्डीला कोतवाली इलाके में युवक का शव खेत में पड़ा मिलने के बाद हड़कंप मच गया । मृतक की चचेरी बहन की शादी वाली रात के अगले दिन उक्त युवक का शव मिलने सनसनी मच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है । पुलिस के अनुसार बीती गत रात में उक्त युवक की चचेरी बहन शादी थी और बरात आई हुई थी। रात करीब 12 तक उक्त युवक बरातियों और जनातियों के साथ शादी में आने वाले लोगों के बीच रहा उसके बाद अचानक गायब हो गया। रात में उसके गायब होने का पता शादी की रस्मों आदि के चलते नहीं हो सका । सुबह उसके गायब होने की भनक तब लगी जब गांव के बाहर उसका शव देखा गया । परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी की । एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संडीला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंद्रपुर निवासी ललित कुमार(17 ) पुत्र गुड्डू का शव रविवार सुबह गांव के बाहर एक खेत में पड़ा मिला। शनिवार रात ललित की चचेरी बहन की बरात गांव आई थी । रात 12 बजे तक वह शादी के इंतजामों के दौरान लोगों के बीच नजर आया था। देर रात बाद से उसका कोई पता नहीं चल रहा था। सुबह ग्रामीणों ने ललित का शव देखा तो उनके होश उड़ गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।