13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSNL ने दिया pocket landline ऑफर, सिर्फ 8 रुपए प्रति माह में मिलेगा बड़ा फायदा

दूरसंचार क्षेत्र में विभिन्न कंपनियों के बीच मचे प्राइस वार में लगातार नए-नए आफर और प्लान लॉन्च हो रहे हैं।

2 min read
Google source verification
BSNL

BSNL

हरदोई. दूरसंचार क्षेत्र में विभिन्न कंपनियों के बीच मचे प्राइस वार में लगातार नए-नए आफर और प्लान लॉन्च हो रहे हैं। इस क्रम में देश की सबसे बड़ी सरकारी दूरसंचार कंपनी BSNL ने लैंडलाइन के लिए अब धमाकेदार प्लान का एलान किया है। इसमें कोई भी उपभोक्ता सिर्फ 8 रुपए मासिक के औसत खर्चे पर बेसिक लैंडलाइन फोन नंबर ले सकता है। BSNL के इस धमाकेदार प्लान से लैंडलाइन टेलीफोन को लेकर लोगों में नया उत्साह जग रहा है।

हरदोई में बढ़ी मांग-

लैंडलाइन टेलीफोन सरेंडर होने की संख्या में भी अब कमी आने की उम्मीद है। इस प्लान के लागू होते ही आज हरदोई में बड़ी संख्या में लोगों ने टेलीफोन सिटी ऑफिस में प्रभारी अधिकारी अनूप अग्निहोत्री और देहात टेलीफोन आफिस के प्रभारी अधिकारी आशीष सिंह के कार्यालय पहुंच कर नए टेलीफोन कनेक्शन और पुराने टेलीफोन कनेक्शन के लिए उक्त प्लान में परिवर्तन के लिए अर्जी दी है। दोनों अधिकारियों ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि BSNL के इस नए प्लान के तहत कोई भी बेसिक टेलीफोन उपभोक्ता बेहद कम खर्चे पर बेसिक टेलीफोन को बनाए रख सकते हैं या नया नंबर ले सकते हैं।

क्या है फायदा-

इस योजना के तहत बेसिक टेलीफोन नम्बर पर इनकमिग काल्स को उपभोक्ता के मोबाइल फ़ोन पर डाइवर्ड कर दिया जाएगा। मतलब आपके पुराने लैंडलाइन नंबर को जिंदा रखने व उसे आगे उपयोग में लाने के लिए इसे अब आपके मोबाइल फोन से कनेक्ट किया जाएगा। आप अपने मोबाइल के साथ जहां भी होंगे वहां लैंडलाइन नंबर पर आने वाली कॉल्स आपके मोबाईल पर आ जाएगी। अगर आपका मोबाइल नेटवर्क BSNL का है कि एक साल की सर्विस के लिए आपको सिर्फ 99 रुपए देने होंगे। मतलब औसतन 8 रुपए प्रति माह पर आप ये सर्विस ले सकते हैं। वहीं अन्य कंपनियों के मोबाइल नेटवर्क वालों के लिए साल का 199 रूपए शुल्क रखा गया है। इस तरह से आप अब लैंडलाइन फोन को सिर्फ 99 रुपये प्रति वर्ष के शुल्क देकर मोबाइल फ्रेंडली पाकेट के तौर पर भी रखा जा सकता है और नया कनेक्शन भी लिया जा सकता है।