
Symbolic Image
हरदोई जिले में एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और एक पुलिस कांस्टेबल के बीच अवैध संबंधों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव हरिहरपुर पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर एक पेड़ से लटका मिला। चौंकाने वाली बात यह है कि युवक ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए कांस्टेबल को जिम्मेदार ठहराया है।
मृतक की पहचान रंजीत कुमार यादव (30) के रूप में हुई है, जो हरिहरपुर गांव के निवासी थे और पुलिस चौकी के बाहर एप्लिकेशन लिखने का काम करते थे। रविवार सुबह 4 बजे उनका शव हरिहरपुर चौकी से करीब 70 मीटर दूर एक पेड़ से लटका मिला। रंजीत की जेब से मिले सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा है, 'मेरी पत्नी का सिपाही से अवैध संबंध था, मैंने उसे कई बार समझाया, लेकिन दोनों नहीं माने। दोनों को रंगे हाथ पकड़ा। इसके बाद शिकायत करने चौकी पहुंचा। वहां से सिपाही ने मुझे धक्के देकर भगा दिया। मेरी मौत का जिम्मेदार सिपाही शेष कुमार है।'
सुसाइड नोट में रंजीत ने यह भी बताया कि करीब चार महीने पहले उनकी भैंस चोरी हो गई थी, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में की थी। आरोप है कि इसी मामले में मदद दिलाने के बहाने सिपाही शेष कुमार ने उनकी पत्नी से नजदीकियां बढ़ाईं और उनसे शारीरिक संबंध बनाए। रंजीत ने 26 जुलाई को अपनी पत्नी और सिपाही को रंगे हाथों पकड़ा था और पुलिस चौकी पर इसकी सूचना दी थी, लेकिन उन्हें वहां से धक्के मारकर भगा दिया गया।
जब मौके पर मौजूद लोगों ने रंजीत की पत्नी रीता देवी से इस मामले में पूछा तो उन्होंने गुस्से में कहा, 'वही हुआ है, जो सुसाइड नोट में लिखा है, उसी कारण लटक गया है। जो आरोप लग रहे हैं वो सही हैं।' रीता ने सिपाही शेष कुमार से अपने संबंध होने की बात स्वीकार की। रंजीत के पिता सुरेश सिंह और भाई दीपू ने भी सिपाही पर उनकी बहू से अवैध संबंध होने के आरोप लगाए हैं।
पुलिस को सूचना मिलने के बाद शव को फंदे से उतारा गया। जब शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने लगे तो परिजनों ने इसका विरोध किया, लेकिन बाद में पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नृपेंद्र ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। फील्ड यूनिट और फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं। एएसपी ने बताया कि आरोपी सिपाही शेष कुमार को हिरासत में ले लिया गया है और उसने अवैध संबंध की बात कुबूल की है। उसे निलंबित भी कर दिया गया है। मामले में सभी आरोपों और पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है, और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
27 Jul 2025 08:05 pm
Published on:
27 Jul 2025 08:04 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदोई
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
