हरदोई. जी-10 ग्रुप द्वारा आयोजित हरदोई मेला में सीनियर सोलो डांस ,ग्रुप डांस व डुएट डांस प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाकर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वल व मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर बोलते हुए अग्रवाल ने आयोजन की जमकर तारीफ करते हुए ऐसे कार्यक्रमों को समय की जरूरत बताया। प्रतिभाओं को निखारने के लिए समय समय पर ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए।
सीनियर सोलो डांस प्रतियोगिता में 59, ग्रुप डांस 10 टीमें व डुएट डांस में 20 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका रवि दुबे ने निभाई।
डांस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से निर्णयकों को विजेता प्रतिभागी के चयन करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। संचालन कुलदीप द्विवेदी व शालू सिंह ने किया।
कार्यक्रम में आयोजक रवि किशोर गुप्ता,अखिलेश गुप्ता,आशु गुप्ता,शरद पांडेय,मो0शफी,अवनीश गुप्ता,राकेश पांडेय, भरत पांडेय,गौरव भदौरिया,नवल किशोर ,अभय सिंह,सुनील मिश्र आदि रहे।
हरदोई मेला में कवि सम्मेलन आज
जी टेन ग्रुप द्वारा शहर के गांधी मैदान में चल रहे हरदोई मेला में 25 अक्टूबर दिन वृहस्पतिवार को विराट कवि सम्मेलन आयोजित होगा।जिसमें देश के ख्यातिलब्ध रचनाकार काव्यपाठ करेंगे।