
hardoi photo
हरदोई . कुछ दिन पूर्व लखनऊ दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने एक कार्यक्रम में यूपी के अफसरों को आड़े हाथों लिया था । केन्द्रीय मंत्री परियोजनाओं के शुरू न हो पाने को लेकर तंज कसा था कि यूपी के अफसर डीपीआर के बाद टेंडर टेंडर खेलते है। केंद्रीय मंत्री की बात हरदोई में सच साबित हो रही है। यहां अफसरों ने स्टेट 4 लेन हाइवे का काम पूरा कराने में कितना खेल कर रहे इसका उदाहरण लखनऊ-शाहजहांपुर 4 लेन हाइवे के भारी भरकम गड्ढे बता रहे।
योगी राज में निर्माण कार्य की गुणवत्ता के प्रति अफसर कितना सजग है। इसका आईना यह रोड बना है। ज्ञात हो कि इस रोड को PWD द्वारा फोर लेन बनाया जा रहा है। दो वर्ष पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस रोड को नेशनल हाइवे घोषित किया था तब तत्कालीन स्टेट की सपा सरकार ने इस रोड को प्रस्तावित और टेंडर हो चुके फोरलेन वर्क को पूरा कराने के बाद रोड को नेशनल हाइवे अथॉरटी को हस्तांतरित करने की बात कही थी ।
स्टेट सरकार ने करोड़ो रूपये PWD को प्रस्तवित फोरलेन वर्क के लिए जारी किए उससे निर्माण कार्य हुए और उसके बाद यूपी में सत्ता बदल गई और प्रदेश में भी BJP सरकार बन गई । BJP सरकार बनने के करीब सवा वर्ष बाद भी PWD के अफसरों की कार्य प्रणाली में कोई विशेष तेजी नहीं आई ।
उधर इस रोड को लेकर NHI को हस्तांतरित होने और निर्माण कार्य पूरा होने को लेकर तस्वीर धुंधली है । जिसके चलते इस रोड पर भारी भरकम गड्डो को सड़क धंसने आदि को लेकर भी PWD के अफसर चुप्पी साधे है । ऐसे में यातायात को लेकर न केबल मुश्किलें है बल्कि यह रोड गड्डों से दुर्घटनाओं का सबब बन रही है । PWD के अफसर कितने सजग है इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिला मुख्यालय होकर निकले इस रोड पर शहर में पिहानी चुंगी से लेकर करीब 5 सौ मीटर तक गहरे भारी गड्ढे निर्माण कार्य की सच्चाई बता रहे है । इस संबन्ध में PWD के अधिकारी एनके सिंह ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया ।
यहां तो अधिकारी और कर्मचारी दिखा रहे निर्देशों को ठेंगा
अगर बात करे गड्ढा मुक्त सड़कों की तो हकीकत सामने आ जाती है। अधिकारियों और कर्मचारियों ने, गड्डा मुक्त सड़के बनाने के निर्देशों को ठेंगा दिखा रखा है। शहर के मुख्य मार्गो की ही सड़को की हालत खराब है।कागजों पर सड़कों को गड्ढा मुक्त करा दिया मगर इसकी हकीकत कहीं भी किसी सड़क के गड्ढे बता देते है । लिंक रोडो से होकर कही जाने को सोचेगे तब आपको गड्ढे नही पूरे पानी से भरे तालाब जैसे नजारे मिल जाते है। जिससे गाड़ियां पलट जाती है दुर्घटना होती है। कोई अधिकारी और कर्मचारी ध्यान देने को तैयार नहीं है।
Published on:
18 Aug 2018 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदोई
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
