
हरदोई. जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र के साथ आईटीआई से गोपामऊ एवं नगर हरदोई के नगर निकाय मतदान हेतु रवाना हो रही पोलिंग पार्टियों की जानकारी ली। उपस्थित आरओ-एआरओ व जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये कि पोलिंग पार्टियों के मतदान अधिकारी -पीठासीन अधिकारियों को समस्त सामग्री आदि उपलब्ध कराने के उपरान्त उनके साथ तैनात पुलिस बल को उनके निर्धारित वाहनों में सवार कर उनके मतदान स्थलों के लिए रवाना करें। उन्होंने मतदान के लिये रवाना होने वाले मतदान कर्मी, पीठासीन अधिकारी-मतदान अधिकारियों से भी वार्ता की तथा निर्देश दिये कि प्राप्त मतदान सामग्री, बैलेट पेपर, मतदाता सूची, अमिट स्याही आदि सभी सामग्री का मिलान करने के उपरान्त ही अपनी पोलिंग पार्टी के साथ रवाना होंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान में लगे किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को घबराने एवं भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। इसलिये सभी निर्भय होकर मतदान करायें। उनकी सुरक्षा-व्यवस्था के लिये पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। उन्होंने सभी मतदान में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिये कि पार्टी रवानगी स्थल से लेकर मतदान केन्द्र व स्ट्रांग रूम में बैलेट पेटी जमा करने तक किसी भी बाहरी व्यक्ति से संपर्क नहीं करेंगे तथा किसी का भी आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगे तथा कोई भी पुलिसकर्मी अपने वाहन से न जाकर अपनी पोलिंग पार्टी के साथ अपने निर्धारित वाहन में ही मतदान बूथों के लिये जायेंगे।
अधिकारियों के दिए निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ शाहाबाद जाकर वहां से शाहाबाद में जाकर अपने गंतव्य स्थल को रवाना हो रही मतदान पार्टियों के संबन्ध में जानकारी ली तथा स्ट्रांग रूम का गहराई से निरीक्षण किया। उन्होंने संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि पोलिंग पार्टियों को शीघ्रतापूर्ण मतदान सामग्री प्राप्त कराई जाये और समय से उन्हें मतदान स्थल के लिये रवाना किया जाये।
निष्पक्ष मतदान कराएं
शाहाबाद के उपरान्त जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ पाली व बिलग्राम में जाकर वहां से रवाना हो रही मतदान पार्टियों के संबन्ध में जानकारी ली। उन्होंने पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी निर्भय होकर निष्पक्षता के साथ मतदान करायें। किसी भी प्रकार के दबाब अथवा प्रलोभन में न आयें। उन्होंने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण भी किया।
Published on:
22 Nov 2017 08:45 am
बड़ी खबरें
View Allहरदोई
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
