28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

…जब मंडी समिति का निरीक्षण करने पहुंचीं डीएम और प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद, देखें तस्वीरें

कहा- किसानों का धान बिचौलियों के हाथ में न जाने दिया जाये, बिचौलिए दिखें तो करें कड़ी कार्यवाही

2 min read
Google source verification
inspected mandi samit

प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद निवेदिता शुक्ला वर्मा ने सचिव नीलिमा गौतम को निर्देश दिये कि मण्डी में आने वाले प्रतिदिन धान की आवक का ब्यौरा सभी मण्डियों का रखा जाये और इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन शाम तक शासन को भेजें।

inspected mandi samit

प्रमुख सचिव ने मण्डी सचिव से कहा कि नमी मापक यन्त्रों को ठीक रखा जाये और जो मापक यन्त्र खराब हों, उनके स्थान पर नये मापक यन्त्र एजेन्सियों को उपलब्ध करायें जायें।

inspected mandi samit

प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद निवेदिता शुक्ला वर्मा ने डिप्टी आरएमओ तथा एजेन्सियों से कहा कि वह धान खरीद की स्थिति तीन दिन में सुधार लें अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्यवाही के लिये तैयार रहें।

inspected mandi samit

प्रमुख सचिव ने क्रय एजेन्सियों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि किसानों का धान बिचौलियों के हाथ में किसी भी कीमत पर न जाने दिया जाये और शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर किसानों का धान तत्परता के साथ लिया जाये तथा आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने दी जाये।

inspected mandi samit

प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद निवेदिता शुक्ला वर्मा ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये डिप्टी आरएमओ को निर्देश दिये कि वह मण्डी समितियों में उपस्थित रहकर सहकारी खरीद एजेन्सियों पर आने वाले धान का सही-सही मूल्यांकन कर किसानों का धान की प्राथमिकता पर खरीद करायें और किसी भी किसान को बरगलाया न जाये और उसे मजबूरन अपना धान बिचौलियों को न बेचना पड़े।

inspected mandi samit

प्रमुख सचिव ने मण्डी सचिव से कहा कि नमी मापक यन्त्रों को ठीक रखा जाये और जो मापक यन्त्र खराब हों, उनके स्थान पर नये मापक यन्त्र एजेन्सियों को उपलब्ध करायें जायें।