17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीएम पुलकित खरे ने कम्प्यूटर सेल का उद्घाटन उद्घाटन, कहा- ई-आफिस के कार्यों में तेजी आयेगी

ई-आफिस के कार्यों में प्रगति लाने हेतु कलेक्ट्रेट में स्थापित कम्प्यूटर सेल का उद्घाटन जिलाधिकारी पुलकित खरे ने फीता काट कर किया।

2 min read
Google source verification
hardoi

डीएम पुलकित खरे ने कम्प्यूटर सेल का उद्घाटन उद्घाटन, कहा- ई-आफिस के कार्यों में तेजी आयेगी

हरदोई. ई-आफिस के कार्यों में प्रगति लाने हेतु कलेक्ट्रेट में स्थापित कम्प्यूटर सेल का उद्घाटन जिलाधिकारी पुलकित खरे ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर सेल की स्थापना के उपरान्त ई-आफिस के कार्यों में तेजी आयेगी तथा जनता की शिकायतों के निस्तारण को भी गति मिलेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, नगर मजिस्ट्रेट वन्दिता श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

उधर रसखान प्रेक्षागृह संचालन के सम्बन्ध में जिला सांस्कृतिक समिति रसखान प्रेक्षागृह का गठन जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित बैठक में किया गया। समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी उपाध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक सदस्य, अपर जिलाधिकारी सदस्य, नगर मजिस्ट्रेट सदस्य सचिव, अधिशासी अभियंता विद्युत सदस्य, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड सदस्य, सहायक निदेशक सूचना सदस्य, प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी सदस्य तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हरदोई को सदस्य नामित किया गया।

यह भी पढ़ें - पुलिस की लापरवाही से संविधान रचियता की मूर्ति मिली कूड़े के ढेर में, बाबा साहेब के अपमान से नाराज हुए अनुयायी


जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि समिति के पंजीकरण की कार्यवाही तत्काल प्रारम्भ की जाये और समिति के पंजीकरण के उपरान्त प्रस्तावित प्रबंधकारिणी के सदस्यों का अनुमोदन,कर्मचारियों की नियुक्ति एवं पे्रक्षागृह की आवश्यक मरम्मत आदि की कार्रवाई की जायेगी। उन्होेंने कहा कि समिति का कार्यकाल 5 वर्ष का होगा और पे्रक्षागृह सांस्कृतिक एवं मांगलिक कार्यो हेतु किराये पर उपलब्ध कराया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, अपर जिलाधिकारी विमल कुमार अग्रवाल, नगर मजिस्ट्रेट वन्दिता श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता विद्युत प्रथम एके सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड अजय वर्मा, सहायक निदेशक सूचना कुमकुम शर्मा, प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी हरिओम तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जी0 लाल आदि मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें - एयरफ़ोर्स के जवान ने दबंगों के साथ जमकर मचाया कोहराम, गोली मारकर 5 ग्रामीणों को कर डाला लहूलुहान