17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब हर गांव में बनेगा ‘बेटी बगीचा’, डीएम पुलकित खरे ने शुरु की नई पहल

डीएम हरदोई पुलकित खरे ने सभी ग्राम प्रधानों से बेटी बागीचा विकसित करने की अपील की है। ग्राम पंचायतों में होगा बेटी बागीचा का शुभारम्भ।

less than 1 minute read
Google source verification
hardoi

अब हर गांव में बनेगा 'बेटी बगीचा', डीएम पुलकित खरे ने शुरु की नई पहल

हरदोई. जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को जन जन तक पहंचाने हेतु जिला प्रशासन बेटी बगीचा की स्थापना करने की ओर अग्रसर है। जिसमें सभी ग्राम प्रधान का सहयोग और नेतृत्व रहनेे के लिए उनसे अपील की गई है। प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक ग्राम में एक बेटी-बगीचा विकसित किया जाये। यह बगीचा ग्राम प्रधान की देखरेख में तैयार किया जायेगा। बागीचे की प्रारम्भिक तैयारियां यथा-जमीन का समतलीकरण, मेढ़बन्दी, खाद व पेड़ आदि की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा अपने संसाधनों से की जायेगी। जिस ग्राम में बेटी बगीचा विकसित किया जायेगा। उस गांव में पिछले एक वर्ष में जन्म लेने वाली सभी बेटियों के नाम से एक एक पेड़ लगाया जायेगा तथा भविष्य में जो भी बेटियां गांव में जन्म लेगी उसके नाम के भी पेड़ इस बागीचे में लगाये जायेंगे। इन पेड़ों की देख रेख ग्राम प्रधान द्वारा जन सहयोग लेकर की जायेगी। बेटियों के अभिभावकों को भी इस हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित किया जायेगा। बागीचे की सुरक्षा गांव के चौकीदार आदि से करायी जायेगी। जिन गांवों में बेटी बगीचा सुव्यवस्थित ढंग से विकसित किया जायेगा। उन ग्राम प्रधानों को जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा।

बेटी बगीचा का शुभारम्भ 23 जनवरी से होना है। इस सम्बन्ध में समस्त प्रधान से अपील की गई है कि वे इस कार्य में अपनी सक्रिय सहभागिता करके दूसरों के लिए अनुकरणीय बनें। बेटी बगीचा का औपचारिक उद्घाटन सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी से कराकर 23 जनवरी से कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। डीएम ने कहा कि वे स्वयं भी बेटी बगीचों का शुभारंभ करने जाएंगे। कहा कि सभी के सक्रिय सहभागिता से हरदोई में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में कीर्तिमान स्थापित करने में अवश्य सफलता मिलेगी।