27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीएम शुभ्रा सक्सेना ने खुद संभाला मोर्चा, फ्लैग मार्च निकालकर प्रत्याशियों की उड़ाई नींद

डीएम शुभ्रा सक्सेना खुद फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रही हैं...

2 min read
Google source verification
DM Shubhra Sacena flag march in Hardoi UP Hindi News

डीएम शुभ्रा सक्सेना ने खुद संभाला मोर्चा, फ्लैग मार्च निकालकर प्रत्याशियों की उड़ाई नींद

हरदोई. आईएएस शुभ्रा सक्सेना ने हरदोई में बतौर जिला निर्वाचन अधिकारी निकाय चुनाव के लिए तेवर और कडक़ कर दिए हैं। दो दिन पहले नामांकन के दौरान बिना परमीशन के जुलूस निकालने की शिकायत पर उन्होंने एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे तो अब वे भ्रमण पर निकल कर खुद फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रही हैं। इतना ही नहीं चुनावी इलाकों में पहुंचने पर वे सबसे पहले वहां के प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करती हैं और उन्हें चुनाव आचार संहिता का पाठ पढ़ाने के बाद फिर खुद भारी पुलिस पीएसी बल के साथ कस्बों में फ्लैग मार्च कर रही हैं। कस्बों की सडक़ों पर डीएम शुभ्रा सक्सेना का फ्लैग मार्च का नेतृत्व और कड़क तेवरों ने प्रत्याशियों की नींद उड़ा दी है।

डीएम ने निकाला फ्लैग मार्च

डीएम शुभ्रा सक्सेना के नेतृत्व में बिलग्राम व मल्लावां कस्बों मेंं पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र के साथ पुलिस और पीएसी बल ने सडक़ों पर फ्लैग मार्च किया। डीएम ने मतगणना स्थल पर जाकर मतपेटियों को रखे जाने के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण भी जाकर किया।

दिए सख्त निर्देश

स्थानीय प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों के लोगों के साथ बैठक करते हुए डीएम शुभ्रा सक्सेना ने कहा कि चुनाव वाले दिन जिनका वोटर लिस्ट में नाम नहीं है, वे बूथ के पास न जाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी वोटर को अपने पक्ष में मतदान के लिए किसी प्रकार का लालच देने की कोशिश की तो आचार संहिता के उल्लंघन में कार्रवाई होगी। शान्तिपूर्ण प्रचार करें। मतदान को सही तरीके से कराने के लिए सभी प्रत्याशी प्रशासन का सहयोग करें। एसपी ने भी लोगों को शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम विपिन कुमार मिश्र, एएसपी ज्ञानंजय सिंह, सीओ एपी सिंह आदि मौजूद रहे। यहां आपको बता दें कि यूपी के निकाय चुनाव में पहले चरण में शामिल हरदोई के 7 नगर पालिकाओं एवं 6 नगर पंचायतों के लिए 22 नवंबर को मतदान होना है। वहीं प्रशासन के तेवरों से राजनीतिक दलों में हडकंप मचा हुआ है।