
DM Shubhra Saxena
हरदोई। नयागांव स्थित प्राथमिक पाठशाला में बच्चों की पढ़ाई लिखाई की स्थिति की जानकारी करने के लिए डीएम शुभ्रा सक्सेना मंगलवार को वहाँ पहुंची। डीएम ने एक बार फिर शिक्षिका की भूमिका अपनाते हुए अपने पंसदीदा विषय मैथ की क्लास लगाकर बच्चों को पढ़ाया। आईआईटियन शुभ्रा वर्ष 2008 आईएएस बैच की टापर हैं। वह जब भी गांवों के दौरों पर निकलती है तो सरकारी स्कूल के बच्चों को अपना पंसदीदा विषय गणित जरूर पढ़ाती हैं। इसी क्रम में मंगलवार को भी उन्होंने बच्चों की क्लास लगाई।
इससे पहले जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने विद्यालय की कक्षाओं में जाकर बच्चों की पढाई की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली और फिर कक्षा में मैथ की क्लास लगाई। शिक्षिका की भूमिका में उन्होंने ब्लैक बोर्ड पर लिख-लिख कर बच्चों को पढाया । डीएम ने स्कूल के शिक्षकों को निर्देश दिये कि बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा दें तथा किताबी ज्ञान के साथ-साथ समाजिक ज्ञान भी दें। उन्होने शिक्षकों की उपस्थिति तथा मिड-डे-मील की गुणवत्ता का भी जायजा लिया ।
कुपोषित बच्चों का बजन कराया जाए
वजन दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने विकास खण्ड अहिरोरी के ग्राम नयागांव मुबारकपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आंगनबाडी केन्द्र पर जाकर कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों के लिये जा रहे वजन की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने उपस्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजूलता वर्मा को निर्देश दिये कि आज जिन विकास खण्डों में वजन दिवस का आयोजन किया जा रहा है उन सभी क्षेत्रों के स्थापित आंगनबाडी केन्द्रों पर मोबाइल टीम की अगुवाई में शतप्रतिशत कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों का वजन कराया जाये तथा समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये।
हर ब्लाक को 50-50 वजन मशीने
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिला पंचायतराज विभाग की ओर से एक हजार नई वजन की मशीनें विभाग को दी गई हैं। इनमें से 50-50 मशीनें प्रत्येक विकास खण्ड पर भेजी गई हैं। तथा सीडीपीओ, सहायिकाओं व आंगनबाडी कार्यकत्रियों को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि वजन लेने से कोई बच्चा छूटने न पाये। उन्होने बताया कि आज कछौना, सण्डीला, अहिरोरी, सुरसा, हरियावां, टोडरपुर, शाहाबाद, माधौगंज, मल्लावां व भरखनी के 1500 आगंनबाडी केन्द्रों पर वजन दिवस का आयोजन किया जा रहा है।

Updated on:
24 Oct 2017 05:40 pm
Published on:
24 Oct 2017 05:38 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
