23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क हादसों में चार की मौत

जिले में बुधवार को हुए विभिन्न सड़क हादसों में चार जनों की मौत हो गई, वहीं पांच जने घायल हो गए। बीतीरात पूगल थाना क्षेत्र में जीप पेड़ से टकराने के बाद पलट गई, जिसमें सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

हरदोई

image

Nikhil Swami

Feb 18, 2016

जिले में बुधवार को हुए विभिन्न सड़क हादसों में चार जनों की मौत हो गई, वहीं पांच जने घायल हो गए।

बीतीरात पूगल थाना क्षेत्र में जीप पेड़ से टकराने के बाद पलट गई, जिसमें सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई।

वहीं बुधवार शाम नोखा के चरकड़ा गांव के पास हुए बोलेरो व ट्रक की भिड़ंत में दो जनों की मौत हो गई जबकि पांच जने घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पूगल. थाना सीआई इस्लाम खां ने बताया कि थानाक्षेत्र के नाडा निवासी रामधन पुत्र लखुराम राइका (26) और उम्मेदाराम पुत्र भंवराराम राइका (20) पिकअप गाड़ी लेकर बीकानेर से अमरपुरा लौट रहे थे।

रात करीब दस बजे अमरपुरा के पास सड़क पर अचानक नील गाय आ गई। गाय को बचाने के चक्कर में पिकअप सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर पलट गई, जिससे रामधन व उम्मेदराम गंभीर घायल हो गए।

घायलों को निजी वाहनों से बीकानेर के ट्रोमा सेंटर लाया जा रहा था लेकिन दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। दोनों मृतक रिश्तेदार थे।

नोखा. एएसआई जीवराजसिंह के अनुसार नागौर रोड पर बुधवार शाम को चरकड़ा गांव के पास तीन वाहनों की टक्कर में दो व्यक्तियों की मौत हो गई।

मृतक का नाम गिरधारीराम (28) पुत्र उग्राराम जाट निवासी नागौर हाल रायसर रोड नोखा व हड़मानराम (26) पुत्र लालूराम जाट निवासी पांचू है। घायल गणेशाराम (50) व पानीदेवी (40) को गंभीरावस्था में बीकानेर के पीबीएम रैफर किया गया है।