हरदोई के पिहानी कोतवाली में तैनात दो सिपाहियों को ठेला वाले से फ्री में खीरा खाना और रुपये मांगने पर गाली देना महंगा पड़ा। आरोप सही पाए जाने पर दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया।
हरदोई जिले में दो सिपाहियों को उनकी मनबढ़ई भारी पड़ गई। मामला पिहानी से है जहां दो सिपाही ठेले वाले से पहले खीरा लेकर खाए ,जब उसने पैसे मांगे तो वर्दी की धौंस दिखाते चलते बने। सिपाहियों की इस हरकत का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में ठेले वाला अपनी गरीबी का रोना रोते हुए पूरे मामले को बता रहा था। मामला संज्ञान में आने पर शुक्रवार रात एसपी नीरज कुमार जादौन पिहानी कोतवाली पहुंचे, पीड़ित से मुलाकात की। एसपी ने दोनों सिपाहियों को निलंबित कर एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।
एसपी नीरज जादौन ने बताया कि पिहानी के कस्बा के मुहल्ला आंबेडकर नगर का लखपति खरबूजा और खीरा बेचता है, शुक्रवार दो मई को दो पुलिसकर्मियों ने उससे खीरा लिया और खाने के बाद पैसे की जगह गालियां देते हुए चलते बने। इस दौरान इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।एसपी ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच क्षेत्राधिकारी हरियावां को सौंपी गई। आरोपों की पुष्टि होने पर सिपाही अंकित कुमार व अनुज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
इसी प्रकरण को लेकर रात में भ्रमण के दौरान पिहानी थाने पहुंचे एसपी ने स्वयं दुकानदार को बुलाकर घटना के बारे में जानकारी ली। दुकानदार लखपति की तहरीर पर दोनों पुलिसकर्मियों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।एसपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी पुलिसकर्मी जिले में किसी भी नागरिक से अभद्रता न करे, ऐसे मामलों में दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कारवाई की जाएगी।