
हरदोई में एक पिता ने बेटी का क़त्ल कर दिया। बेटी के प्रेम संबंधों का पता चलने पर पिता नाराज़ था और उसने बदनामी के डर से बेटी को मौत के घाट उतार दिया।
हत्या कर परिजनों पर लगाया आरोप
पचदेवरा थाना क्षेत्र के बिसौली गांव के बाहर एक जुलाई को खेत में 15 साल की नाबालिग का शव मिला था.उसका गला काटा गया था और पेट पर भी धारदार हथिया के गहरे निशान थे. मामले में पिता ने अपने भाई पूरन, भाभी सविता औए चाची का प्रेमी होने के दावे पर उसी गाँव के तेजप्रताप पर हत्या का केस दर्ज कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच के लिए दो टीमों का गठन किया था।
बार बार बदल रहा था अपना बयान
पिता के बार बार बयान बदलने पर पुलिस को शक हुआ. इसपर पुलिस ने पिता को हिरासत में ले लिया। पूछताछ करने पर उसने बेटी की हत्या की बात कबूली।
बेटी का गला काटा, कुत्ते का खून पूरे घर में फैलाया
पिता ने बताया कि रिश्तेदार के घर ले जाने के बहाने बेटी को बाहर ले गया और दराती से गला काट कर हत्या कर दी। उसके बाद घर आकर एक जानवर के बच्चे को घायल किया और उसका खून घर में फैला दिया। मैं अपने भाई, उसकी पत्नी और भाई की पत्नी के प्रेमी को बेटी की हत्या के झूठे केस में फंसाना चाहता था। इसलिए उनके खिलाफ तहरीर दी.
पुलिस ने हथियार बरामद किया
SP राजेश द्विवेदी ने कहा कि आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से हत्या में प्रयोग किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है। अग्रिम कारवाई जारी है।
Published on:
07 Jul 2023 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदोई
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
