
हरदोई में चार नई सड़कों के निर्माण के दौरान खराब गुणवत्ता सामने आई। इस भ्रष्टाचार के कारण पीडब्ल्यूडी के 16 इंजीनियर, जिनमें एक सीनियर इंजीनियर और दो एक्सईएन शामिल हैं, सस्पेंड कर दिए गए।
दरअसल, हरदोई में चार नई सड़कों के निर्माण के दौरान खराब गुणवत्ता सामने आई। जांच के दौरान सड़कों के नमूने मानकों पर खरे नहीं उतरे। इस पर अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्र, अधिशासी अभियंता सुमंत कुमार और शरद कुमार मिश्रा को निलंबित कर दिया गया। साथ ही, आठ जूनियर इंजीनियरों को भी लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया।
मुख्यमंत्री योगी ने हाल ही में हरदोई समेत 10 जिलों की सड़कों की जांच का आदेश दिया था। प्रमुख सचिव अजय चौहान के नेतृत्व में बनी जांच टीम में पीडब्ल्यूडी सलाहकार वीके सिंह और विभागाध्यक्ष योगेश पंवार भी शामिल थे। जांच में हरदोई की सड़कों के नमूने फेल पाए गए, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
आठ जूनियर इंजीनियरों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। विभाग अब सड़कों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठा रहा है। इस कार्रवाई से न केवल हरदोई बल्कि अन्य नौ जिलों के इंजीनियरों के बीच में भी पड़कंप मचा हुआ है।
Updated on:
29 Nov 2024 06:15 pm
Published on:
29 Nov 2024 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदोई
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
