
गंगा, रामगंगा, गर्रा नदी में उफान, डेंजर वे पर नदियां.. ग्रामीणों की बढ़ी धुकधुकी
हरदोई. सवायजपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गंगा, राम गंगा व गर्रा नदियों के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी होने के बाद कटिहारी क्षेत्र के लोगों पर संकट आ गया है । शनिवार को कुचिला बिजना के मजरा नारायणपुर में गंगा नदी का पानी चारों तरफ आ जाने से गांव का आवागमन ठप हो गया। गांव में नाव का भी इंतजाम नहीं था ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू को जानकारी दूरभाष पर दी । इस विधायक ने तहसीलदार मूसा रामको मौके पर भेजा तहसीलदार गांव में दो बजे पहुंच गए लेकिन शाम तक नाव की व्यवस्था न होने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतें हुई ।
जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा तहसील क्षेत्र के बाढ़ का जायजा अतिरिक्त मजिस्ट्रेटों को भेजकर करवाया जा रहा है। वही गोरिया गांव में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के समक्ष ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन द्वारा पीड़ितों को आर्थिक सहायता न मिलने की शिकायत की जिस पर दोनों अधिकारियों ने जल्द ही सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन दस दिन गुजर जाने के बाद भी पीड़ितों को सहायता के नाम पर एक कौड़ी तक नहीं मिली है । ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई है। वहीं तहसील क्षेत्र में अब तक कई एकड़ भूमि नदियों की धार में समा चुकी।
वहीं बाढ़ प्रभावित इलाकों के गांव में कोटेदारों को अतिरिक्त राशन व मिट्टी का तेल नहीं मिल सका है जिसके चलते इलाके में काफी समस्या बढ़ेगी, क्योंकि गांव में पानी आ जाने से आवागमन ठप हो जाएगा। इसके अलावा सवायजपुर और बिलग्राम इलाके के सैकड़ों गांव बाढ़ की जद में आने की आशंका से सहम गए है। यदि पानी का बढ़ना जारी रहा तो नदियां खतरे के निशान को पार कर बाढ़ की तबाही मचा सकती है। यही कारण है कि नदियों के किनारे बसे ग्रामों में लोंगो की धुलधुकी बढ़ गई है ।
Published on:
19 Aug 2018 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदोई
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
