22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: डंके की चोट पर गैंगस्टर अनीस अंसारी की 18 करोड़ 41 लाख की संपत्ति कुर्क, दर्ज हैं 21 से ज्यादा मुकदमे, कौन हैं ये?

Gangster Anees Ansari: हरदोई में गैंगस्टर अनीस अंसारी की 18 करोड़ 41 लाख की सम्पति कुर्क की सरकार कुर्क की। और ये ऐलान सबके सामने डंके की चोट पर किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Gangster Anees Ansari

Gangster Anees Ansari:हरदोई में गैंगस्टर अनीस अंसारी की 18 करोड़ 41 लाख की सम्पति कुर्क की सरकार ने।15 चल अचल संपत्तियाँ कुर्क की गई।इसके विरुद्ध विभिन्न अपराधों के 21 मुकदमे दर्ज है। कार्रवाही करते हुए पुलिस ने डंके की चोट पर प्रॉपर्टी जब्त की। जिसमें उन्होंने कहा कि हरदोई में मुकदमा अपराध संख्या 275/22 धारा ⅔ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत है। इसके सम्बन्ध में उसकी सम्पत्ति 141 की कार्रवाही के अंतर्गत कुर्क की जाती है। श्री मान जिलाधिकारी हरदोई महोदय के आदेश में यह सम्पत्ति कुर्क की जाती है।

संपत्ति न तो ये क्रय की जाएगी न ही विक्रय
पुलिस ने कार्रवाही करते हुए यह भी कहा कि आवंला राजस्व टीम जनपद बरेली पुलिस टीम के संयुक्त टीम से ये सम्पत्ति कुर्क की जाती है। इस सम्पति को न तो ये क्रय की जाएगी न ही विक्रय की जाएगी। न ही इसमें कोई परिवर्तन किया जायेगा। और जो ताले लगाकर सील किया गया। उसमें कोई छेड़छाड़ नहीं करेगा। यदि कोई ऐसा करता है तो विविध कानूनी कारवाही की जाएगी।