23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीएम शुभ्रा सक्सेना ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण, दिए ये सख्त निर्देश

मतगणना शुरू होने में अब कुछ ही घंटे रह गए हैं। मतगणना को लेकर आवश्यक तैयारियां पूरी हो गई हैं।

2 min read
Google source verification
Shubra Saxena

Shubra Saxena

हरदोई. मतगणना शुरू होने में अब कुछ ही घंटे रह गए हैं। मतगणना को लेकर आवश्यक तैयारियां पूरी हो गई हैं। तैयारियों की समीक्षा करने के लिए NIC में अफसरों के साथ बैठक करने के बाद देर शाम अचानक जिला कलेक्टर शुभ्रा सक्सेना आईटीआई परिसर पहुंची और उन्होंने वृहद रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम शुभ्रा सक्सेना ने आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने स्ट्रांग रूम से लेकर के मतगणना सभागार तक का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था से लेकर अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की। डीएम ने इस दौरान सख्त लहजे में कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। अचानक देर शाम ITI परिसर पहुंची डीएम शुभ्रा सक्सेना के निरीक्षण की जानकारी मिलते ही SDM सदर सहित अन्य अफसर भी वहां पहुंचे।

डीएम के ITI पहुंचते ही वहां तैयारियों में जुटे कर्मियों आदि में हड़कंप मच गया और उनके पीछे-पीछे कुछ अफसर और कर्मी भी भागते हुए ITI पहुंचे। DM के साथ ADM विपिन कुमार भी मौजूद रहे। DM शुभ्रा सक्सेना के निरीक्षण के बाद ADM विपिन कुमार ने काफी देर तक ITI परिसर में रुककर तैयारियों को लेकर निर्देशित किया। इस दौरान SDM राकेश कुमार वर्मा, तहसीलदार आरए वर्मा सहित अन्य कर्मचारी आदि की तैयारियों को पूरा करने में लगे रहें ।

सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना-
जिलानिर्वाचन अधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कहा कि 1 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से सभी पॉचों मतगणना केन्द्रों पर मतगणन प्रारम्भ हो जायेगी। मतगणना सबन्धी समस्त व्यवस्थाएं पूर्व से ही मुकम्मल कर ली जाये। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद-पंचायत बिलग्राम, मल्लावां, सांडी, माधौगंज एवं कुरसठ की मतगणना बीजीआरकालेज, बिलग्राम में होगी। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद पिहानी एवं शाहाबाद की मतगणना कृषि उत्पादन मण्डी समिति, शाहाबाद में, नगर पालिका परिषद -पंचायत सण्डीला, बेनीगंज एवं कछौना पतसेनी की मतगणना दिब्यानन्द विद्या मन्दिर महाविद्यालय सण्डीला में नगर पालिका परिषद-पंचायत हरदोई एवं गोपामऊ की आईटीआई हरदोई में तथा नगर पंचायत पाली की मतगणना पंत इंटर कालेज पाली में संपन्न होगी।

उन्होंने सभी मतगणना कार्मिकों, आरओ एवं एआरओ को समय से पूर्व अपने-अपने मतगणना केन्द्रों पर पहुॅच जाने के निर्देश दिये।