
हरदोई में एक बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें दूल्हा समेत 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा हरदोई के पचदेवरा थाना क्षेत्र के दरियाबाद गांव के पास हुआ।
पाली की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो ने अनंगपुर की ओर से आ रही गन्ने से भरी ट्राली में टक्कर मारकर नहर में जा गिरी।
दूल्हे के बहनोई सहित 2 लोगों की मौके पर ही मौत
जिससे बोलेरो में सवार दूल्हे के बहनोई सहित 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि दूल्हा समेत 6 लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया । जहां उपचार के दौरान दूल्हा , दूल्हे के पिता और बोलेरो चालक की भी मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे।
हरदोई जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के कुड़हा गांव थाना हरपालपुर के देवेश (21) पुत्र ओमवीर की शुक्रवार को शादी थी।बताते हैं कि कई गाड़ियों में सवार होकर बाराती शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र के अभयनपुर गांव जा रहे थे।
दूल्हे के भांजे और बहनोई की मौके पर मौत
इन गाड़ियों में शामिल एक तेज रफ्तार बोलेरो ने पचदेवरा क्षेत्र के दरियाबाद गांव के पास गन्ने से भरी ट्राली में टक्कर मार दी। जिससे अनियंत्रित होकर बोलेरो बरवन रजवहा में जा गिरी।
बोलेरो के अंदर 8 बाराती मौजूद थे। जिनमें दूल्हे के भांजे 12 वर्षीय रुद्र व दूल्हा देवेश के बहनोई बिपनेश (45) निवासी जलालपुर पनबारा जनपद कन्नौज की मौके पर मौत हो गई।
जबकि बोलेरों में सवार दूल्हा समेत छह लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सीओ शाहाबाद हेमंत उपाध्याय व पचदेवरा थानाध्यक्ष गंगाप्रसाद यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में दाखिल करवाया।
उपचार के दौरान दूल्हे ने तोड़ा दम
जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दूल्हा देवेश ,उसके पिता ओमबीर और बोलेरो चालक सुमित की भी मौत हो गई । वहीं अंकित, जगतपाल और राजेश का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
Updated on:
18 Feb 2023 08:36 pm
Published on:
18 Feb 2023 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदोई
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
