25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न लेबर न मजदूर…10 साल तक जमीन खोदकर बनाया सपनों का महल

UP News: सोच बड़ी हो तो क्या कुछ नहीं किया जा सकता। ऐसे ही एक कारीगर ने 10 साल तक जमीन खोदकर अपने सपनों का महल बनाया है।

less than 1 minute read
Google source verification

हरदोई

image

Ayush Dubey

Aug 27, 2023

hardoi_news.jpg

10 साल तक जमीन खोदकर बनाया अपने सपनों का महल

UP News in Hindi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक उम्दा कारीगर ने जमीन के नीचे अपने सपनों का महल तैयार किया है। यह घर अब सोशल मीडिया पर वायरल है। चारों तरफ कारीगरी की चर्चा हो रही है। इस महल में एक मस्जिद भी है। इस महल की खासियत है न तो इसमें सीमेंट लगा है और न लकड़ी।

राजधानी लखनऊ के पास हरदोई जिले में शाहाबाद कस्बे के मोहल्ले खेड़ाबीबीजई क्षेत्र के रहने वाले इरफान उर्फ पप्पू बाबा ने 2010 से लेकर 2023 तक जमीन के नीचे खुदाई कर अपने सपनों का महल बनाया है। इनका घर जमीन के करीब 30 फीट अंदर तक है।

इरफान के इस महल में एक छोटी सी मस्जिद भी बनाई गई है। जिसमें इरफान पांच वक्त की नमाज अदा करते हैं।
इरफान ने बताया कि वह अल्लाह की इबादत, सोना-खाना इसी महल के अंदर ही करते हैं। उन्हें और उनके परिवार को बाहरी दुनिया से कोई भी वास्ता नहीं है। बदलते पर्यावरण की चिताओं के दुष्प्रभाव से उन्होंने ऐसा किया है।